50 में मिलेगा 30 वाला ग्लो, चुनें मलाइका अरोड़ा सी 5 चमकीली ड्रेस
Hindi

50 में मिलेगा 30 वाला ग्लो, चुनें मलाइका अरोड़ा सी 5 चमकीली ड्रेस

मलाइका अरोड़ा का ट्रांसपेरेंट स्कर्ट लुक
Hindi

मलाइका अरोड़ा का ट्रांसपेरेंट स्कर्ट लुक

एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ट्रांसपेरेंट सिल्वर स्कर्ट और क्रॉप जैकेट में नजर आई। उनकी ये ड्रेस उम्र को आधा दिखा रही है। जानते हैं मलाइका की चमकीली ड्रेस के बारे में।

Image credits: our own
बॉडीकॉन रेड ड्रेस
Hindi

बॉडीकॉन रेड ड्रेस

अगर आपकी हाइट लंबी है और स्लिम बॉडी है तो 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा जैसी बॉडीकॉन रेड ड्रेस पहन सकती हैं। चमकीली ड्रेस में पफ प्लीव चुनें जो आपको सुंदर दिखाएंगे।

Image credits: instagram
ब्लू ग्लिटर बलून स्लीव ड्रेस
Hindi

ब्लू ग्लिटर बलून स्लीव ड्रेस

अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनने का शौक है तो मलाइका की बलून स्लीव ब्लू शॉर्ट ड्रेस का लुक  रीक्रिएट कर सकती हैं। आप ऐसी ड्रेस के साथ हाई हील कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर मिरर वर्क ड्रेस

ट्रांसपेरेंट ड्रेस की खासियत ये है कि नीचे की तरफ से नेट से बनी है वही ऊपर की तरफ ड्रेस में मिरर वर्क किया गया है। आप ऐसी ड्रेस किसी भी खास पार्टी में पहन कर चमक सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड ब्लू ड्रेस

चमकीली ब्लू ड्रेस की खासियत इसका डीप नेक और प्लीटेड लुक है। ब्लू ड्रेस के साथ मलाइका अरोड़ा की रेड लिपस्टिक भी बेहद फैशनेबल दिख रही है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल जैकेट संग ब्लू ड्रेस

वेलवेट शॉर्ट ड्रेस के साथ मलाइका अरोड़ा ने सीक्वेन जैकेट वेयर की है। पर्पल जैकेट और ब्लू ड्रेस का कंट्रास्ट कलर भी खूब जम रहा है।

Image credits: instagram

एथनिक लुक को बनाएंगे और भी खूबसूरत, पहनें ये ट्रेंडी झुमके

पुरानी भाभी के होंगे नए जलवे! चुनें Samantha से 6 सोबर ब्लाउज लुक

हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख

बिटिया के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए बनाएं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट डॉल ड्रेस, मिलेगा 1st प्राइज