एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ट्रांसपेरेंट सिल्वर स्कर्ट और क्रॉप जैकेट में नजर आई। उनकी ये ड्रेस उम्र को आधा दिखा रही है। जानते हैं मलाइका की चमकीली ड्रेस के बारे में।
अगर आपकी हाइट लंबी है और स्लिम बॉडी है तो 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा जैसी बॉडीकॉन रेड ड्रेस पहन सकती हैं। चमकीली ड्रेस में पफ प्लीव चुनें जो आपको सुंदर दिखाएंगे।
अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनने का शौक है तो मलाइका की बलून स्लीव ब्लू शॉर्ट ड्रेस का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। आप ऐसी ड्रेस के साथ हाई हील कैरी करें।
ट्रांसपेरेंट ड्रेस की खासियत ये है कि नीचे की तरफ से नेट से बनी है वही ऊपर की तरफ ड्रेस में मिरर वर्क किया गया है। आप ऐसी ड्रेस किसी भी खास पार्टी में पहन कर चमक सकती हैं।
चमकीली ब्लू ड्रेस की खासियत इसका डीप नेक और प्लीटेड लुक है। ब्लू ड्रेस के साथ मलाइका अरोड़ा की रेड लिपस्टिक भी बेहद फैशनेबल दिख रही है।
वेलवेट शॉर्ट ड्रेस के साथ मलाइका अरोड़ा ने सीक्वेन जैकेट वेयर की है। पर्पल जैकेट और ब्लू ड्रेस का कंट्रास्ट कलर भी खूब जम रहा है।