मोरनी सी मस्तानी चाल के साथ सूरत भी दिखेगा चांद के चकोर सा, पहनें मोर डिजाइन के ट्रेंडी इयररिंग

Published : Jun 22, 2025, 04:24 PM IST
Affordable peacock design earrings under 200

सार

मोर डिज़ाइन के इयररिंग्स आपके लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं। शादी, फंक्शन या डेली वियर, हर मौके के लिए परफेक्ट। झुमके, जड़ाऊ, कुंदन, हर तरह के डिज़ाइन।

हर लड़की चाहती है कि जब वो चले तो उसकी चाल में नजाकत हो, और जब वो मुस्कुराए तो उसका अंदाज सबसे जुदा लगे। ऐसे में मोर डिजाइन के ट्रेंडी इयररिंग्स आपके लुक में वही रॉयल टच भर सकते हैं, जो किसी महारानी के गहनों में होता है। मोर, जो भारतीय संस्कृति में सौंदर्य, गर्व और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जब झुमके और इयररिंग्स में ढलता है, तो हर लुक में जादू भर देता है। आइए जानें 2025 के लेटेस्ट और सबसे पॉपुलर Peacock Design Artificial Earrings के बारे में विस्तार से—

1.  जड़ाऊ मोर इयररिंग विथ झुमका – शाही अंदाज, भारी काम

  • यह डिजाइन पारंपरिक और रॉयल लुक के लिए बेस्ट है।
  • मोर की आकृति में की गई जड़ाऊ कारीगरी, नीचे लटकते हुए झुमके के साथ जब कानों में झूलते हैं, तो लुक को ग्रैंड बना देते हैं।
  • शादी, फंक्शन या फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस।
  • सिल्क बनारसी साड़ी को देगी रॉयल और क्लासी टच

2. ऑक्सीडाइज मोर पैटर्न झुमका – देसी लुक में डेली ग्रेस

  • ऑक्सीडाइज फिनिश के साथ मोर डिजाइन झुमके इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी खूब जचते हैं।
  • यह हल्के वजन में होते हैं और कॉलेज या ऑफिस गर्ल्स के लिए भी एक अच्छा विकल्प हैं।
  • ऑक्सीडाइज झुमकों के इन डिजाइन में गोल्डन और से ग्रेइश-एंटीक लुक उन्हें यूनीक बनाता है।

3. हैंडक्राफ्टेड गोल्ड मोर पैटर्न झुमका – ट्रेडिशनल आर्ट की झलक

  • यह डिजाइन पारंपरिक दस्तकारी से बना होता है, जिसमें मोर के पंखों की बारीक कढ़ाई या कटवर्क की जाती है।
  • गोल्डन फिनिश के साथ यह झुमके हल्के भी होते हैं और क्लासी भी।
  • इन्हें अनारकली सूट, बनारसी साड़ी या कांजीवरम लुक के साथ ट्राई करें।

4. कुंदन कनौटी पैटर्न मोर इयररिंग – एथनिक लुक में ग्लैम टच

  • यह ईयररिंग्स कुंदन स्टोन से बने हैं, जिसमें मोर की आकृति को ‘कनौटी’ यानी कान को ढकने वाले पैटर्न में सजाया गया है।
  • यह भारी लेकिन बेहद अट्रैक्टिव है, खासकर जब आप हेवी मेकअप और ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल के साथ तैयार हो रही हों तो ये और ब्यूटीफुल लगता है।
  • ब्राइडल और तीज-त्योहार जैसे मौकों के लिए बेस्ट पिक।

स्टाइलिंग टिप्स:

  • मोर डिजाइन ईयररिंग्स को बिंदी, गजरा लहंगा और साड़ी के साथ पेयर करें।
  • अगर इयररिंग हेवी है, तो गले में लाइट नेक चेन रखें या उसे स्किप करें।
  • हेयर को बन या ब्रेड में स्टाइल करें ताकि झुमके उभरकर सामने आएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फेस्टिवल का चार्म बढ़ा देंगे दोगुना, हॉलीडे सीजन में ट्राय करें 6 ब्रेसलेट
शादी फंक्शन से लेकर ऑफिस पार्टी तक, हर सीजन में पहनें ये 4 गोल्ड मिनिमल बाली कलेक्शन