फ्लोरल मोटिफ सेमी लेंथ मंगलसूत्र
अगर आपको सख्त जियोमेट्रिक शेप पसंद नहीं, तो फ्लोरल डिजाइन बेस्ट है। इसमें छोटा गोल्ड फ्लावर, हल्की कर्व डिटेल के साथ ट्रेडिशनल लेकिन सॉफ्ट लुक मिलता है। ये टीचर्स, बैंक स्टाफ, फ्रंट-ऑफिस जॉब्स के लिए परफेक्ट रहता है।
स्लीक वी-शेप पेंडेंट मंगलसूत्र
V-shape पेंडेंट नेकलाइन को शार्प दिखाता है। इसके साथ ब्लेजर और कॉलर्ड कुर्ती पहनेंगी तो बहुत स्मार्ट प्रोफेशनल इमेज बनेगी।
माइक्रो डायमंड लाइन डिजाइन
इस डिजाइन में बड़े डायमंड नहीं, बल्कि बहुत छोटे माइक्रो डायमंड लाइन में लगे होते हैं। इससे शाइन बहुत सॉफ्ट और देखने में रिच लुक मिलता है।