गुड़ और गजक की मिठास, लोहड़ी पर बीवी के लिए 6 सिल्वर सरप्राइज

Published : Jan 13, 2026, 11:06 AM IST

Silver Jewelry Gifts: लोहड़ी पर बीवी के लिए 22kt गोल्ड खरीदना के पैसे नहीं है तो यहां देखें 1-3 हजार रुपए की रेंज में बेस्ट 6 सिल्वर गिफ्टस जो पार्टनर को पसंद आने के साथ स्टाइल कमाल की देंगे। 

PREV
17
लोहड़ी पर खरीदें सिल्वर ज्वेलरी

लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। अगर अभी तक आपने बीवी के फर्स्ट लोहड़ी के लिए तोहफा नहीं खरीदा है तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आजकल गिफ्ट हैंपर हर कोई देता है, इसकी बजाय आप Silver Jewellery Gift Ideas में इन्वेस्ट करें। फोटो गैलरी में जानें उन तोहफे की लिस्ट जिसे देख पत्नी खुशी से भूली नहीं समाएंगी।

27
सिल्वर स्टड इयररिंग्स

Lohri Gift के लिए बजट की दिक्कत है तो ज्यादा सोचने-विचारने की बजाय आप 2-3 हजार रुपए की रेंज में ऑक्सीडाइज्ड मिक्स सिल्वर स्टड इयररिंग्स खरीद सकते हैं। सुनार के यहां स्टड इयररिंग्स की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। ये दिखने में डायमंड जैसे लगते हैं जो स्टाइल के साथ बजट का का भी पूरा ख्याल रखेंगे।

37
चांदी का ब्रेसलेट

1000-1500रु की रेंज में Giva-Tanishq जैसे ज्वेलरी ब्रांड मिनिमल सिल्वर ब्रेसलेट की बेहतरीन रेंज पेश करते हैं। जिसे एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां पर सिंगल से लेकर कपल ब्रेसलेट देख सकते हैं। बीवी यदि ऑफिस जाती है तो रोजाना पहनने के लिए ये बेस्ट गिफ्ट रहेगा और जेब भी बोझ नहीं डालेगा।

ये भी पढ़ें- Black Anklets: झनकार में नया अंदाज, ब्लैक स्टोन सिल्वर एंकलेट

47
सिल्वर क्वाइन

1000-3000रु की रेंज में चांदी का सिक्का भी खरीदें। यदि ज्वेलरी और गिफ्ट खरीदना मुश्किल लगता हैं तो इसे चुनें। सुनार के साथ Blinkit-Instamart भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लोहड़ी 2026 में चढ़ेगा प्यार का नूर, पहनें 6 रेड चूड़ी-बैंगल सेट

57
चांदी की अंगूठी

2000-3000रु के बीच सिंपल सिल्वर रिंग मिल जाएगी। आजकल वैसे भी डायमंड जैसी शाइन देने वाली अंगूठियां महिलाओं को ज्यादा पसंद आ रही है। अगर आप इसे खरीद रहे हैं जो हैवी या भड़कीले पैटर्न की बजाय मिनिमिलस्टिक डिजाइन चुनें, जिसे पार्टनर डेली वियर में पहन सकें।

67
सिल्वर कोटिंग वॉच

ज्वेलरी से हटकर चांदी के पानी चढ़ा Women's Watch भी लोहड़ी गिफ्ट के लिए अच्छा विकल्प है। ये उन लोगों के लिए परफेक्ट च्वाइस है, जिनकी पार्टनर ऑफिस जाती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000-2000रु में इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

77
चांदी की सिंदूर दानी

लोहड़ी का फंक्शन बिना प्यार के अधूरा है। ऐसे में आप पत्नी को थोड़ा रोमांटिक तोहफा देते हुए चांदी की सिंदूर दानी गिफ्ट में दे सकते हैं। ज्वेलरी शॉप्स पर 800-3000रु की में आप इसे आसानी के खरीदें।

Read more Photos on

Recommended Stories