
बिछिया (Toe Ring) खासकर पर शादीशुदा महिलाओं के लिए सबसे खास गहनों में से एक है। लेकिन अब यह सिर्फ एक ट्रेडिशनल जूलरी न रहकर फैशन एक्सेसरी भी बन चुकी है। खासकर स्टोन बिछिया डिजाइंस पैरों की सुंदरता को और निखार देते हैं और हर लुक को मॉडर्न-ट्रेडिशनल टच देते हैं। अगर आप अपनी ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ नया और स्टाइलिश ऐड करना चाहती हैं, तो ये स्टोन बिछिया डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
अगर आप रोज पहनने के लिए सिंपल लेकिन एलिगेंट डिजाइन चाहती हैं, तो मिनिमलिस्ट स्टोन बिछिया चुनें। इसमें एक या दो छोटे स्टोन्स लगे होते हैं, जो लुक को सटल और क्लासी बना देते हैं।
और पढ़ें - ऑफिस वियर के लिए स्लीक गोल्ड बैंगल, फॉर्मल संग चुनें मॉडर्न डिजाइन
फूलों के पैटर्न में बनी बिछिया हमेशा से पसंद की जाती है। छोटे-छोटे कलरफुल स्टोन्स से बनी फ्लोरल बिछिया पैरों को बिल्कुल ट्रेडिशनल और एथनिक टच देती है। यह खासकर शादी, पूजा और फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है।
और पढ़ें - गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस
डबल लेयर वाली बिछिया आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें दो रिंग्स होती हैं, जिनमें छोटे-छोटे व्हाइट या कलर्ड स्टोन्स लगे होते हैं। ये पैरों पर बेहद यूनिक और रॉयल लुक देती हैं।
अगर आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल चाहती हैं तो ऑक्सीडाइज्ड स्टोन बिछिया चुनें। इसमें सिल्वर बेस पर रेड, ग्रीन या ब्लू स्टोन्स जड़े होते हैं, जो इसे ट्रेडिशनल के साथ ही फंकी लुक भी देते हैं। गोल्ड प्लेटिंग और शाइनी स्टोन्स से बनी पार्टी वियर बिछिया खास मौकों के लिए बेस्ट रहती है। यह हील्स या ट्रेडिशनल सैंडल्स के साथ जबरदस्त लगती है।
अगर आप अपने पैरों में थोड़ा फंकी और प्लेफुल लुक चाहती हैं तो मल्टीकलर स्टोन्स वाली बिछिया ट्राय करें। ये खासकर कॉलेज गर्ल्स और यंग वाइफ्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह के बिछिया आपको कम बजट में आसानी से मिल जाते हैं।