सावन की हरी साड़ी और लहंगे के साथ पहनें शीश फूल, लगेगा चांद जमी पर आया है

Published : Jun 30, 2025, 07:31 PM IST
Stylish Sheesh Phool accessories for green lehenga choli look

सार

सावन में हरी चूड़ियों और साड़ियों के साथ अब शीशफूल भी ट्रेंड में हैं। कुंदन, रजवाड़ी से लेकर साउथ इंडियन डिज़ाइन तक, हर स्टाइल के शीशफूल से सजाएं अपना सावन।

11 जुलाई से सावन का महीना शुरु होने वाला है, इस पावन मास में भगवान शिव और माता पार्वती की खूब पूजा-अर्चना होती है। सावन के इस शुभ अवसर पर हर कोई शिव-पार्वती को प्रसन्न करना चाहता है। खास बात ये है कि ये मास सावन में शिव जी के लिए ही नहीं शिव भक्तों एवं महिलाओं के लिए भी विशेष है। पूजा-व्रत के अलावा इस पूरे महीने में लोग हरे रंग की साज-श्रृंगार करके अपना रूप-रंग संवारती हैं। सावन में महिलाएं न सिर्फ हरी चूड़ी और साड़ी पहनती हैं, बल्कि विशेष रूप से सज-संवरकर सावन उत्सव भी मनाती हैं। सावन में आप अगर श्रावणी उत्सव के लिए होने वाली है तैयार तो हरी चूड़ी, साड़ी और बिंदी से ही काम नहीं चलने वाला। इस बार सभी सावन सुंदरी में बनना है नंबर वन तो आप कुछ हटके फैशन स्टाइल अपना सकती हैं। इस साल शीशफूल ज्वेलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में रहा है, ऐसे में आप इसका इस्तेमाल अपनी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कर सकती हैं। सावन में साड़ी लहंगे के साथ पहने शीश फूल की शानदार डिजाइन और लगें शिव की प्यारी सी सुंदर।

सावन के लिए शीश फूल डिजाइन (Sheesh Phool Design For Sawan Fashion)

कुंदन वर्क शीशफूल (Kundan Work Sheeshphool)

कुंदन के काम के साथ शीश फूल का ये डिजाइन आपके साड़ी लुक को देगा सबसे खूबसूरत और रॉयल लुक, कुंदन के काम के साथ इसमें हैवी कारीगरी भी की गई है।

रजवाड़ी शीशफूल (Rajwadi Sheeshphool)

रजवाड़ी पैटर्न में शीश फूल आज से नहीं सालों से पहनी जा रही है। राजपूत महिलाएं डेली वियर के लिए हो या फिर खास ओकेजन के लिए शीश फूल वो अपने सिर पर जरूर सजाती हैं।

साउथ इंडियन शीशफूल (South Indian Sheeshphool)

गुलाबी कुंदन और मोती के काम के साथ ये शीश फूल की डिजाइन मिनिमल और क्लासी लग रही है। इस तरह के शीश फूल आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं।

हैवी शीश फूल डिजाइन (Heavy Shishfool Design)

चौड़ा माथा है या फिर हैवी लुक चाहिए तो आप इस तरह के हैवी शीश फूल अपने लिए ले सकती हैं। सावन में अगर लंहगा या फिर राजपूती पोशाख पहनने वाली हैं, तो ये हैवी शीश फूल आपकी सुंदरता को बढ़ा देगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन