Silver Bichiya Designs: ससुराल में दिखेगी अलग सी शान, सिंगल नहीं ट्राई करें 3 पीस बिछिया डिजाइन

Published : Sep 16, 2025, 12:25 PM IST
bichiya designs

सार

Silver Bichiya Designs Latest: जल्द शादी होने वाली है और आप ऐसा बिछिया डिजाइन ढूंढ रही हैं जो फैशन से साथ बजट में फिट बैठे तो यहां देखें फैंसी थ्री पीस सिल्वर बिछिया जो डेली से पार्टी वियर के लिए बढ़िया रहेंगी। 

Silver Toe Ring Designs: शादी के बाद सुहागिन महिलाओं का बिछिया पहनना शुभ माना जाता है। ये सुहाग की निशानी होने के साथ धार्मिक मान्यताओं में भी अहम है। सुनार की दुकान में हल्की से भारी तक चांदी की बिछिया फैंसी लेटेस्ट डिजाइन में मिल जाएंगी। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और ससुराल में पहनने के लिए नई डिजाइन तलाश रही हैं तो यहां देखें बेस्ट डिजाइन जो विकल्प बनाया जा सकता है। इसे एथनिक-वेस्टर्न सभी के साथ कैरी किया जा सकता है।

लेटेस्ट बिछिया डिजाइन फोटो

इस तरह की घुंघरू वाली बिछिया नई दुल्हन के पैरों में बहुत खूबसूरत लगेंगी। यहां पर एडजेस्टेबल पैटर्न पर थ्री सेट बिछिया हैं, जिन्हें स्प्रिंकलिंग चेन और छोटे-छोटे घुंघरूओं के साथ अटैच किया गया है। जबकि फ्रंट डिजाइन भी मिलती-जुलती है। आप इसे सिंगल या फिर पायल सेट के साथ पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें- DIY Earrings Tips: गरबा इयररिंग्स ढूढ़ने की झंझट खत्म! घर पर आसानी से करें तैयार

फैंसी बिछिया की डिजाइन

मल्टीकलर नग पैरों की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। नई दुल्हनों पर ये और भी ज्यादा प्यारे लगेंगे। इस सिल्वर बिछिया को कटआउट डिजाइन पर रखा गया है, जहां बीच में हार्ट शेप देते हुए मरून कलर और आसपास रंग-बिरंगे स्टोन लगे हैं। इसे खास राउंड शेप अटैच चेन और आईबॉल्स दे रहे हैं। सुनार के यहां 3 पीस से सेट में इस तरह की बिछिया कई वैरायटी में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि से दिवाली तक, हर मौके पर फिट बैठेंगी चूड़ियों की ये ट्रेंडी और ट्रेडिशनल सेट

फ्लोरल बैंड एडजेस्टेबल बिछिया

अक्सर बिछिया खो जाती है तो आप एडजेस्टेबल पैटर्न पर आने वाली ऐसी थ्री पीस बिछिया सेट चुन सकती हैं। फ्लोरल वर्क इसे ट्रेंडी और मॉडर्न लुक दे रहा है। डिटेलिंग की बात करें तो इसे मल्टीकलर नग की बजाय सिल्वर और पर्पल कॉम्बिनेशन पर बनाया गया है, जो पैरों को गॉर्जियस लुक देगा। साथ में हार्ट शेप अटैच चेन और घुंघरू और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। 

बिछिया स्टाइलिंग टिप्स

बिछिया हमेशा पैर की बीच वाली उंगली में पहननी चाहिए। अगर आप भारी और स्टाइलिश डिजाइन वाली टॉय रिंग कैरी कर रही हैं तो पायल मिनिमल रखें। यदि एंकलेट हैवी वर्क पर होगी तो लुक ओवर लगेगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन