
इयररिंग्स हर लड़की की जूलरी बॉक्स की शान होती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा चाहती हैं जो रोज पहना भी जा सके और स्टाइलिश भी लगे, तो सिल्वर हगी इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। खास बात ये है कि ये छोटे होते हुए भी कानों को पूरा लुक देते हैं और कभी भी ओवरड्रेस्ड फील नहीं कराते। अब चाहे ऑफिस मीटिंग हो, दोस्त के साथ आउटिंग या कोई फैमिमी फंक्शन, ये सिल्वर हगी इयररिंग डिजाइंस हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। सिर्फ 1 हजार रुपए में ये इनवेस्टमेंट आपके इयररिंग्स कलेक्शन को क्लासी टच देंगे। तो देर किस बात की? इस बार मार्केट जाएं और अपनी चॉइस के हिसाब से इन इंजाइंस को अपने जूलरी बॉक्स में शामिल करें। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 ट्रेंडी हगी इयररिंग डिजाइंस, जो आपको सिर्फ 1 हजार रुपए में मिल जाएंगे और हर आउटफिट के साथ कमाल लगेंगे।
अगर आपको मिनिमल लुक पसंद है, तो प्लेन सिल्वर हगी इयररिंग्स जरूर ट्राई करें। ये बिना किसी स्टोन या डिटेलिंग के आते हैं और फॉर्मल से लेकर कैजुअल हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। इन्हें आप college, office या daily wear में आराम से पहन सकती हैं। इनकी कीमत लगभग ₹700-₹900 में लोकल मार्केट और ऑनलाइन मिल जाएगी।
ओक्सीडाइज्ड जूलरी का क्रेज कभी कम नहीं होता। सिल्वर ओक्सीडाइज्ड हगी इयररिंग्स में हल्की सी engraving या traditional motif बने होते हैं। ये एथनिक आउटफिट जैसे cotton suits, kurtis, sarees के साथ बहुत सुंदर लगते हैं। खासकर अगर आपके पास ऑक्साइज नेकलेस है तो ये इयररिंग्स उसे परफेक्ट कॉमप्लीमेंट देंगे। इनकी कीमत ₹500-₹800 के बीच रहती है।
अगर आप थोड़ा शाइनी टच चाहती हैं तो स्टोन स्टडेड हगी इयररिंग्स चुनें। इसमें छोटे वाइट या कलरफुल स्टोन लगे रहते हैं, जो पार्टी लुक में क्लासी फील देते हैं। western dress, jumpsuit या jeans-top के साथ ये इयररिंग्स इंस्टेंटली लुक अपग्रेड कर देंगे। इनकी price ₹900-₹1000 तक होती है।
हगी इयररिंग्स में मिनी हूप डिजाइन भी ट्रेंडिंग है। ये ट्रेडिशनल हूप्स से छोटे होते हैं लेकिन हगी स्टाइल में टाइट होकर कानों को कवर करते हैं। casual office outfits, daily kurtis या tunics के साथ भी ये इयररिंग्स डीसेंट लेकिन स्टाइलिश लुक देते हैं। ये भी ₹700-₹900 में मिल जाएंगे।
अगर आपको यूनिक डिजाइन पसंद हैं तो कटआउट डिजाइन वाले हगी इयररिंग्स ट्राई करें। इनमें लीफ, हार्ट, स्टार या एब्सट्रैक्ट लुक के कटआउट बने होते हैं जो देखने में मॉडर्न और क्वार्की लगते हैं। college going girls के लिए ये बेस्ट हैं क्योंकि ये क्यूट भी लगते हैं और हैवी भी नहीं होते। इनकी कीमत ₹600-₹1000 तक होती है।