बिग साइज सिल्वर एंड पर्ल रिंग डिजाइन
कहते हैं कि चांदी और पर्ल जितने बड़े आकार में पहने जाएं, उनका असर उतना ही ज्यादा हेल्थ पर दिखाई देता है। अगर आप हाथों को विंटेज के साथ मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो चौड़े डिजाइन की सिल्वर रिंग चुनें और उसमें बड़े साइज की पर्ल सुनार से ऐड कराएं।