Silver Rate Today: 2 दिन में चांदी ₹20000 हुई महंगी, जानें 7 जनवरी का भाव

Published : Jan 07, 2026, 08:41 AM ISTUpdated : Jan 07, 2026, 08:50 AM IST

Gold And Silver Price Today: नए साल शुरू होने के बाद भी चांदी और सोने की कीमत में रिकॉड तोड़ उछाल जारी है। चांदी की कीमत तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चलिए जानते हैं, आज की कीमत।

PREV
16

ज्वेलरी प्रेमी के लिए नया साल भी राहत लेकर नहीं आया। सोना-चांदी की कीमतें नए साल में भी गदर मचा रहे हैं। चांदी की कीमत तो तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार (6जनवरी) को चांदी की कीमत ने एक बार फिर से सभी रिकॉर्ड तोड़ डालें। 1kg चांदी की कीमत 2.56 लाख रुपए के पार निकल गया।

26

7 जनवरी को भी चांदी में तेजी

7 जनवरी को चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह चांदी का भाव ₹ 2,71,000 प्रति किलोग्राम है। पिछले दो दिन में चांदी का भाव बहुत तेजी से बढ़े हैं। MCX Silver Price इन दो दिनों में ही 20134 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है। वहीं, 2 जनवरी को 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत 2,36,36 रुपये थी, जो कि मंगलवार को उछलकर 2,56,450 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गई।

36

भारत के 10 शहरों में चांदी के भाव

  • दिल्ली- ₹2,53,100/किलोग्राम
  • मुंबई-₹2,53,100/किलोग्राम
  • कोलकाता-₹2,53,100/किलोग्राम
  • चेन्नई-₹2,71,100/किलोग्राम
  • पटना -₹2,53,100/किलोग्राम
  • लखनऊ-₹2,53,100/किलोग्राम
  • मेरठ -₹2,53,100/किलोग्राम
  • कानपुर-₹2,53,100/किलोग्राम
  • अयोध्या-₹2,53,100/किलोग्राम
  • अहमदाबाद-₹2,53,100/किलोग्राम
46

सोने में भी उछाल जारी

वहीं सोने के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। घरेलू मार्केट में 10gm 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,36,660 रुपये पहुंच गया। वहीं, MCX पर 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले सोने का वायदा भाव दो दिन में 1,35,761 रुपये से 139,049 रुपये पर पहुंच गया है।

56

7 जनवरी को सोने की कीमत

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बुधवार (7जनवरी) सुबह तक 24 कैरेट सोने के दाम ( (Sona ka Bhav) बढ़कर 136660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

66

यूपी में सोने की कीमत

उत्तर प्रदेश में भी सोने का भाव बढ़ रहा है। 7 जनवरी 2026 को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 1,34,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

इसे भी पढ़ें: 10GM चांदी में बनेगी महंगी बात, देखें एक से बढ़कर एक जूलरी की डिजाइन

और पढ़ें: 10gm गोल्ड में बेटी का पूरा श्रृंगार, बनवाएं 5 ज्वेलरी डिजाइंस

Read more Photos on

Recommended Stories