Hindi

10GM चांदी में बनेगी महंगी बात, देखें एक से बढ़कर एक जूलरी की डिजाइन

Hindi

मिनिमल पायल

10 ग्राम में पतली और सिंपल पायल बनती है, जो रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट होती है। ये पाय एक दो घुंघरू के साथ हल्की झंकार और  ट्रेडिशनल टच देती है।

Image credits: instagram- instagram\ google gemini
Hindi

टो रिंग (बिछिया)

10 ग्राम चांदी में 1 जोड़ी या मल्टी-डिजाइन बिछिया बन सकती है। ये ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी लगती है। इस तरह की मिनिमल और प्लेन बिछिया आजकल ट्रेंड में भी है।

Image credits: chatgpt
Hindi

मिनिमल सिल्वर रिंग

10 ग्राम चांदी में 1-2 एलिगेंट रिंग आसानी से बन जाती हैं। सिंपल कट, ऑक्सीडाइज्ड या स्टोन-वर्क रिंग रोजाना पहनने के लिए बेस्ट रहती हैं।

Image credits: nykaafashion.com
Hindi

सिल्वर ब्रैसलेट

स्लिम कड़ा स्टाइल या लिंक ब्रैसलेट 10 ग्राम चांदी में बनाया जा सकता है। इसे आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टड इयररिंग्स

छोटे सिल्वर स्टड्स या बाली डिजाइन 10 ग्राम में तैयार हो जाते हैं। ये डिजाइन ऑफिस वियर और कैज़ुअल लुक के लिए ये बेहद हल्के और आरामदायक होते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

सिल्वर पेंडेंट

हार्ट, फूल, ओम या जियोमेट्रिक डिजाइन का पेंडेंट 10 ग्राम चांदी में आराम से बन जाता है। इसे आप सिल्वर चेन या ब्लैक थ्रेड के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: GEMINI AI

Gold Chain: सास भी कहेगी वाह बहू ! लेडीज गोल्ड चेन डिजाइन प्राइस

10gm गोल्ड में बेटी का पूरा श्रृंगार, बनवाएं 5 ज्वेलरी डिजाइंस

Gold Tops: मकर संक्रांति पर शुभ शगुन ! सोने के टॉप्स डिजाइन

ऑक्सीडाइज्ड रिंग 300Rs में, कॉलेज गर्ल्स के लिए अमेजिंग डिजाइंस