आज की महिलाएं जूलरी में हेवी नहीं, बल्कि स्लीक (Sleek), मिनिमल और कम्फर्टेबल डिजाइंस पसंद करती हैं। खासतौर पर एंकलेट (Payal / Anklet) में ऐसा डिजाइन चाहिए जो ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर तीनों में परफेक्ट बैठे। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्लीक सिल्वर एंकलेट डिजाइंस वर्किंग लेडीज से लेकर यंग गर्ल्स तक की पहली पसंद बन रहे हैं। ये कम बजट में आपको बेस्ट डिजाइंस ऑप्शन देते हैं।
ट्विस्टेड सिल्वर वायर एंकलेट (Twisted Silver Wire Anklet)
इस एंकलेट में सिल्वर वायर को हल्के ट्विस्ट या रोप पैटर्न में डिजाइन किया जाता है। बिना चार्म या बीड्स के भी ये बहुत ही प्रीमियम लुक देती है। बहुत ही स्लीक लेकिन स्टाइलिश चाहिए तो आपको ऐसे ऑप्शन चुनने चाहिए। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बहुत ही आसानी के साथ मैच हो जाते हैं।