Tribe Bangle: फैशन नहीं इन्वेस्टमेंट ! सालों शाइन देंगे सिल्वर कड़ा

Published : Jan 04, 2026, 04:51 PM IST

Silver Kada Design Ladies: सोने के कड़ा बनवाना मिडिल क्लास फैमिली के लिए नामुमकिन सा हो गया है। आप भी पैसे से ज्यादा फैशन का ध्यान रखती हैं तो गोल्ड से हटकर बनवाएं, ट्राइब सिल्वर कड़ा जो यूनिक होने के साथ ट्रेडिशनल और स्टाइल का पूरा ध्यान रखते हैं। 

PREV
16
ट्राइब सिल्वर कड़ा डिजाइन

समय के साथ फैशन भी काफी बदल हो चुका है। महिलाओं को मैचिंग से हटकर कंट्रास्ट और यूनिक ज्वेलरी पसंद आ रही है। आप भी क्लोसेट अपग्रेड करने का सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। वैसे तो जब बात ज्वेलरी की आती है तो महिलाएं 22KT Gold Bangle पर इन्वेस्ट करना ज्यादा मुनासिब समझती हैं, लेकिन आजकल सोना-चांदी दोनों के भाव बढ़े हुए हैं। ऐसे में गोल्ड की बजाय सिल्वर ज्वेलरी पर इन्वेस् करें और पाएं लेटेस्ट मॉडर्न लुक, जो एथनिक-वेस्टर्न दोनों में चार चांद लगा देगा। ये केवल हाथों का रंग निखारे ही नहीं बल्कि 10 सालों तक मजबूती की गारंटी भी देंगे।

26
ट्राइबल ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर कड़ा

चूडी-बैंगल सेट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो कुछ अलग चुनते हुए वॉर्डरोब में ट्राइब स्टाइल Oxidised Silver Bangle शामिल करें। ये ब्रेसलेट और चूड़ी दोनों की कमी पूरा करता है। शुद्ध चांदी में बनवाना इसे काफी ज्यादा महंगा पड़ सकता है। ऐसे में नग-ऑक्सीडाइज्ड मिक्स पर ही खरीदें। ये एथनिक-इंडो वेस्टर्न के साथ बहुत जंचता है। ऑनलाइन और नजदीकी बाजार में 200रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

36
घुंघरू सिल्वर कड़ा डिजाइन

Bangle Size को लेकर अक्सर कंफ्यूज हो जाती हैं तो टेंशन लेने की बजाय अलमारी में घुंघरू स्टोन वाले सिल्वर कड़ा शामिल करें। ये ट्राइब स्टाइल सुंदर नक्काशी और चांदी के घुंघरू पर आती है। ये पूरी तरह से ओपन कफ एडजेस्टबल पैटर्न पर है, जिसे साइज के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकता है। ऐसे बैंगल राजस्थान-हरियाणा में ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Fancy Gold Earrings: कम वजन में ढूंढे क्लास, 1 ग्राम गोल्ड इयररिंग

46
स्टोड स्टड सिल्वर बैंगल

सिंपल बट एलीट क्लास डिजाइन के साथ वाले ये चांदी के कड़े सफेद पत्थरों और मोतियों से लैस है। ये आरामदायक होने के साथ वजन में काफी हल्के होते हैं। ऐसे में आप इन्हें बिना किसी परेशानी के रोजाना पहन सकती हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में दिखाए कड़े पर्ल और नीले रंग के मीनाकारी मनकों संग आते हैं। ये डेली तो नहीं पर पार्टी वियर के लिए परफेक्ट रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 100% चमकेगा सुहाग ! गोल्ड प्लेटेड सिंदूर दानी से भरे मांग

56
कुंदन वर्क सिल्वर कड़ा

स्टाइल के साथ मजबूती बहुत जरूरी है, ताकि ये लंबे वक्त पहने जा सके। अगर आपको भी अक्सर शादी-ब्याह या किटी पार्टी में जाना पड़ता है तो वॉर्डरोब में Tribe Jewellery से इंस्पायर्ड चांदी के कड़े शामिल करें। तस्वीर में दो अलग-अलग तरह के बैंगल दिखाए हैं, जो स्टोनवर्क पर भारी मीनाकारी नगों के साथ आते हैं। आप इसे लाल, पीली, नीली यहां तक किसी भी मल्टीकलर चूड़ी सेट के साथ वियर कर रॉयल लुक पा सकती हैं। अगर 925 सिल्वर का बजट नहीं है तो ऑक्सीडाइज्ड मिक्स पर आप 300रु तक इसे खरीद सकती हैं।

66
फ्लोरल सिल्वर कड़ा

ट्रेडिशन+फैशन एक साथ पेश करते हुए सिंगल पीस फ्लोरल सिल्वर कड़ा मोहल्ले में सबसे हटकर लुक देगा। इसे बिन चूड़ी के पहना जाता है। ये पैटर्न जोधपुरी फूलों की नक्काशी और स्टोन स्टब्ड फिलिग्री वर्क के साथ आता है। किनारे पर बीडेड बॉर्डर शानदार लुक दे रहे हैं। आप भी एथनिक-वेस्टर्न को एंटीक लुक देना चाहती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories