Plain Bangles: प्लेन चूड़ियां भी सुहागन के हाथों को देंगी नया अंदाज, नवरात्रि में 3 तरीकों से करें ट्राय

Published : Aug 27, 2025, 01:39 PM IST
Simple ways to make plain bangles look beautiful

सार

Ways to make plain bangles Beautiful: सिंपल बैंगल्स को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्रिक्स जानें। प्लेन बैंगल्स को कुंदन कंगन, 1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स या लटकन वाले कंगन के साथ पहनकर हाथों को दें खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक।

How to Wear Plain Bangles: अगर आपके पास सिंपल बैंगल्स रखी हैं, तो आप उन्हें भी खूबसूरत तरीके से हाथों में सजा सकती हैं। प्लेन बैंगल्स को खाली न पहनें बल्कि इन्हें सजाने के लिए कुछ ट्रिक्स अपनाएं। अगर आपके पास घर में और भी बैंगल्स या कंगन पड़े हैं, तो आप उनके साथ प्लेन बैंगल्स ट्राय कर सकती हैं। आइए जानते हैं सादी चूड़ियों को किस तरीके से इस्तेमाल कर हाथों को खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।

प्लेन बैंगल्स के साथ पहनें कुंदन के कंगन

प्लेन बैंगल्स को आप कुंदन के खूबसूरत कंगन के साथ पेयर कर सकती हैं। 6 से 8 बैंगल्स पहनें और उसके आगे और पीछे कुंदन के कड़े सेट करें। ये बैंगल लुक देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। आप कांच या फिर मेटल के प्लेन बैंगल्स को इस तरह से ट्राई कर सकती हैं। 

1 ग्राम गोल्ड प्लेटेड कंगन का करें इस्तेमाल

अपने बैंगल सेट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको बैंगल बॉक्स में एक ग्राम गोल्ड से बने गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स जरूर रखने चाहिए। अगर आप प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स पहनेंगी, तो इससे भी सिंपल चूड़ियों की रौनक बढ़ जाएगी। आप एक या दो कंगन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

और पढ़ें: Hand Kada स्टाइल 6 ब्रेसलेट, गोल्ड पॉलिश में मॉडर्न डिजाइंस

प्लेन चूड़ियों के साथ लटकन कंगन

मार्केट में आपको आसानी से लटकन वाले कंगन मिल जाएंगे, जिनमें मोतियों का काम किया होता है। ऐसे कंगन को आप प्लेन चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं। इससे आपका एथनिक वियर भी आसानी से मैच हो जाएगा।

और पढ़ें: Kolhapuri Mangalsutra: नहीं पड़ेगी ज्यादा गोल्ड की जरूरत, कम बजट में गले में सजाएं 4 महाराष्ट्रियन कोल्हापुरी मंगलसूत्र

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन