
Kolhapuri Mangalsutra design: कम सोने और ज्यादा काले मोतियों से सजे महाराष्ट्रीयन कोल्हापुरी मंगलसूत्र महिलाओं के बीच खूब पॉपुलर हैं। अगर आपका बजट कम है और ज्यादा काले मोती का इस्तेमाल कर मंगलसूत्र बनवाना चाहती हैं, तो कोल्हापुरी मंगलसूत्र आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ट्रेडीशन कोल्हापुरी मंगलसूत्र अपने ट्रेडिशनल स्टाइल के लिए जाना जाता है। आइए जानते हैं महाराष्ट्रियन मंगलसूत्र के कुछ खास डिजाइन के बारे में।
महाराष्ट्रियन थुशी के ट्रेडीशनल डिजाइन गले की रौनक बढ़ा देते हैं। ऐसे मंगलसत्र में आपको शॉर्ट और लॉन्ग मंगलसूत्र आसानी से मिल जाएंगे। 2 से तीन ग्राम का पेंडेंट डलवाकर मजबूत थुशी मंगलसूत्र तैयार कराएं और गले की रौनक बढ़ाएं। मंगलसूत्र के साथ आप लंबे 2 से 3 हार पहनें और खुद को सजाकर सुंदर दिखें।
अगर आप ज्यादा सोने में मंगलसूत्र के डिजाइन तैयार करना चाहती हैं, तो कोल्हापुरी मंगलसूत्र के कॉइन डिजाइन में मंगलसूत्र चुनें। ऐसे मंगलसूत्र में देवी मां लक्ष्मी की डिजाइन बनी होती है।इसे पहनकर आपका गला काफी भरा-भरा दिखेगा। आप चाहे तो कोल्हापुरी कॉइन डिजाइन मंगलसूत्र के आर्टिफिशियल या गोल्ड प्लेटेड डिजाइन भी कम कीमत में खरीद सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में छोटे और बड़े मोती का इस्तेमाल भी किया जाता है। चाहे तो आप सुनार से कहकर काले के साथ हरे मोती भी एड कराएं।
और पढ़ें: कानों में प्लेन नहीं सजाएं डिजाइनर इयररिंग्स, गणेश चतुर्थी में चुनें टेराकोटा के 3 फैंसी डिजाइन
2 से 3 लेयर में लॉन्ग कोल्हापुरी मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन चुन आप अपने ट्रेडीशनल लुक में चार चांद लगा सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
मंगलसूत्र में अगर हैवी लुक नहीं चाहिए तो आप फ्लावर मोटिफ्स वाले महाराष्ट्रीयन कोल्हापुरी मंगलसूत्र भी पसंद कर सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में ज्यादातर काली मोतियों का काम किया जाता है और आगे फ्लावर कटिंग पेंडेंट दिया होता है, जो कि दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसमें आप छोटा या बड़ा पेंडेंट चूज करके अपने हिसाब से डिजाइन कस्टमाइज करा सकती हैं।
और पढ़ें: Silver Anklet Designs: बिटिया को नहीं लगेगी बुरी नजर, पहनाएं 7 ब्लैक बीड्स सिल्वर पायल