Terracotta fancy earring designs: गणेश चतुर्थी पर कानों को सजाने के लिए ट्रेंडी टेराकोटा इयररिंग्स डिजाइन अपनाएं। कौड़ी, बॉल लटकन और झुमका स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके साड़ी और सूट के साथ फैंसी लुक देंगे।

Ganesh Chaturthi earring designs: गणेश चतुर्थी के दिन कानों को सोने या चांदी की बालियों से सजाने के बजाय आप पक्की मिट्टी या टेराकोटा से बनी इयररिंग्स डिजाइन खरीद सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स दिखने में काफी फैंसी होती है। डिफरेंट कलर और शेप का इस्तेमाल कर टेराकोटा इयररिंग्स तैयार की जाती हैं। आप भी ऐसी इयररिंग्स गणेश चतुर्थी में पहनकर सज सकती हैं। जानिए टेराकोटा की फैंसी और कम दाम में मिलने वाली इयररिंग्स डिजाइन के बारे में। 

टेराकोटा से बने झुमके डिजाइन

आपने सोने या फिर चांदी से बने झुमके वियर किए होंगे। अब कानों में कलरफुल इयररिंग्स डिजाइन पहन कर देखें। आपको ऑनलाइन आसानी से टेराकोटा झुमका इयररिंग्स मिल जाएंगे। बॉल लटकन वाले इयररिंग्स देखने में काफी फैंसी लगते हैं और साड़ी या सूट के रंग से आसानी से मैच हो जाएंगे। आपको ऐसे इयररिंग्स अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखने चाहिए। झुमका इयररिंग्स में मैटल का इस्तेमाल भी किया जाता है जिससे इयररिंग्स को मजबूती मिल जाती है। 

टेराकोटा फैंसी इयररिंग्स डिजाइन 

कौड़ी से बने डिजाइन हो या फिर कोई खास आकृति, टेराकोटा इयररिंग्स में आपको जबरदस्त डिजाइन देखने को मिलेंगे। मैटल के इयररिंग्स में इतने ऑप्शन मौजूद नहीं होते हैं। आपको इयररिंग्स में स्टेटमेंट लुक भी मिल जाएगा जो कानों को फैंसी बनाएगा। पहले अपनी ड्रेस सलेक्ट करें और फिर उसी के हिसाब से टेराकोटा इयररिंग्स चुनें। सिर्फ बड़े डिजाइन ही नहीं, टेराकोटा में फैंसी छोटे डिजाइन भी आसानी से मिल जाते हैं।

और पढ़ें: सोने चांदी को फेल कर देगी मिट्टी की ज्वेलरी, तीज में पहनें 4 फैंसी टेराकोटा नेकलेस

टेराकोटा के एंटीक पीस

टेराकोटा इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन खरीदने जा रही हैं तो सर्कल से लेकर सेमी सर्कल और झुमका लटकन इयररिंग्स आप आसानी से चुन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन को बिना नेकलेस के भी पहनेंगी तो आपका लुक सुंदर दिखेगा। अगर साड़ी में कंट्रास्ट कलर का इस्तेमाल किया गया है तो आप भी टेराकोटा इयररिंग्स में कंट्रास्ट कलर का चुनाव करें। आपके आउटफिट में आसानी से मैच होने के बाद गणेश चतुर्थी में आपका लुक निखर जाएगा। 

और पढ़ें: Layered Mangalsutra Designs: राधा अष्टमी पर पहनें लेयर्ड मंगलसूत्र, परंपरा के सा पाएं फ्यूजन लुक