Terracotta Fancy Necklaces: हरतालिका तीज पर गोल्ड और डायमंड की जगह पहनें खूबसूरत टेराकोटा नेकलेस। फ्लावर, सर्कल पेंडेंट, हाफ सर्कल और गोल्डन शाइन वाले डिजाइन के साथ अपने लुक को दें एलीगेंट टच।
Terracotta Necklaces on Hartalika Teej: हरतालिका तीज के खास मौके पर सोने चांदी या फिर डायमंड के नेकलेस पहनने के बजाय आप बेहद खूबसूरत मिट्टी से बने टेराकोटा के नेकलेस पहन सकती हैं। नेकलेस की खासियत यह होती है कि इनमें आपको एक नहीं बल्कि कई रंग मिल जाते हैं। अपनी साड़ियों के साथ मैचिंग नेकलेस आप आसानी से वियर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि टेराकोटा के कैसे फैंसी नेकलेस पहने जा सकते हैं।
फ्लावर डिजाइन टेराकोटा नेकलेस

टेराकोटा के नेकलेस बनाने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। पहले मिट्टी को मनचाही शेप दी जाती है और उसके बाद उसे कलर किया जाता है। आप फ्लावर डिजाइन के टेराकोटा नेकलेस तीज के मौके पर पहन सकती हैं। आपको फ्लावर डिजाइन में गोल्डन फ्लावर से लगाकर ब्लू फ्लावर डिजाइन वाले नेकलेस भी मिल जाएंगे। आप चाहे तो इसमें डिफरेंट कलर और डिजाइन भी खरीद सकती हैं।
सर्कल पेंडेंट टेराकोटा नेकलेस

अजरक प्रिंट की साड़ी हो या फिर फ्लोरल प्रिंट की, आप साड़ी के प्रिंट से मैच करता हुआ भी टेराकोटा नेकलेस वियर कर सकती हैं। ये दिखने में सोबर लगते हैं और इनकी खूबसूरती निखर कर सामने आती है। आप ऐसे नेकलेस कम कीमत में पहनकर शाही लग सकती हैं।
और पढ़ें: Festive Glow Hacks: टाइम कम और ग्लो चाहिए एक्स्ट्रा? ट्राई करें 5 क्विक हैक्स
गोल्डन लुक टेराकोटा नेकलेस

गोल्डन चमक वाले टेराकोटा नेकलेस तीज के मौके पर पहन सकती हैं। ऐसे नेकलेस की चमक बिल्कुल गोल्डन जैसी लगती है। यह आपको बॉल डिजाइन से लगाकर फ्लावर डिजाइन में मिल जाएंगे। गोल्डन के साथ ही अपनी साड़ी के रंग के मैच करते मोतियों वाले नेकलेस चुनें। आपको नेकलेस ही नहीं बल्कि टेराकोटा में झुमकी के प्यारे डिजाइन की कम कीमत में उपलब्ध हो जाएंगे।
हाफ सर्कल पेंडेंट डिजाइन नेकलेस
टेराकोटा नेकलेस की खासियत इसकी आकृति और उस पर किया गया बारीक काम होता है। सिर्फ सर्कल या फ्लावर ही नहीं, आपको टेराकोटा में हाफ सर्कल डिजाइन भी मिल जाएंगे। इसके साथ ही लोटस, हार्ट डिजाइन, स्क्वायर शेप, ओवल शेप के पेंडेंट भी टेराकोटा के नेकलेस में खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं। आप ऑनलाइन ऐसे नेकलेस ₹500 से कम कीमत में खरीद सकती हैं। जब टेराकोटा का नेकलेस पहनें, तो उसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी जरूर पेयर करें ताकि आपका ओवरऑल लुक अधूरा ना लगे।
