Mangalsutra Modern Designs: चेन का मजा अब मंगलसूत्र में, खरीदें सिंगल लेयर डिजाइंस

Published : Jul 08, 2025, 02:38 PM IST
Single Layer Mangalsutra Gold Modern Designs

सार

women single layer mangalsutra: ट्रेंडी सिंगल लेयर मंगलसूत्र डिजाइन अब हर महिला की पसंद! ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर जगह दिखें स्टाइलिश। 5 बेहतरीन डिजाइन देखें।

मंगलसूत्र हर शादीशुदा महिला की पहचान होता है। लेकिन बदलते फैशन ट्रेंड में अब भारी-भरकम मंगलसूत्र की जगह सिंगल लेयर चेन मंगलसूत्र डिजाइंस ने ले ली है। ये दिखने में सिंपल होते हुए भी इतने क्लासी और स्टाइलिश लगते हैं कि हर आउटफिट के साथ ईजिली मैच हो जाते हैं। खासकर वर्किंग वुमन और यंग ब्राइड्स के बीच इनका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी अपने लिए या गिफ्ट देने के लिए सिंगल लेयर मंगलसूत्र लेना चाहती हैं, तो यहां दिए गए ये 5 बेस्ट डिजाइन आइडियाज जरूर देखें।

1. ब्लैक बीड्स विद गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग चेन डिजाइन 

ये डिजाइन दिखने में जितनी सिंपल लगती है, उतनी ही एलीगेंट भी होती है। इसमें पूरी चेन में छोटे ब्लैक बीड्स लगे होते हैं और बीच में गोल्ड प्लेटेड लॉन्ग पेंडेंट जुड़ा होता है। जींस-टॉप से लेकर कॉटन साड़ी तक, ये हर आउटफिट पर परफेक्ट ब्लेंड देता है। डेली वियर के लिए ये सबसे लाइटवेट और कम्फर्टेबल डिजाइन है।

2. डायमंड कट सिंगल स्ट्रिंग मंगलसूत्र डिजाइन 

अगर आपको सबटल शाइन पसंद है तो डायमंड कट बीड्स वाला सिंगल लेयर मंगलसूत्र आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें गोल्डन चेन पर छोटे डायमंड कट बीड्स लगे होते हैं, जो लाइट पड़ते ही स्पार्कलिंग इफेक्ट देते हैं। इसे ऑफिस मीटिंग्स, किटी पार्टी या फैमिली गैदरिंग्स में पहनें, एलीगेंट वाइब्स हर जगह दिखेंगी।

3. सिंपल गोल्ड बीड्स सिंगल लेयर मंगलसूत्र डिजाइन 

मिनिमल डिजाइन पसंद करने वालों के लिए ये मंगलसूत्र परफेक्ट है। इसमें ब्लैक बीड्स के साथ छोटे गोल्ड बीड्स लगे होते हैं और बीच में कोई हेवी पेंडेंट नहीं होता। इसीलिए ये डेली वियर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। चाहे कॉटन कुर्ती हो या फॉर्मल शर्ट, ये हर लुक को इंस्टैंटली ग्रेसफुल बना देता है।

4. मोती स्टाइल सिंगल चेन मंगलसूत्र डिजाइन 

अगर आपको ट्रेडिशनल टच चाहिए लेकिन लाइटवेट डिज़ाइन भी चाहती हैं तो मोती स्टाइल सिंगल चेन मंगलसूत्र चुनें। इसमें ब्लैक बीड्स के साथ छोटे ऑफ व्हाइट मोती जुड़े होते हैं। ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल साड़ी और सूट्स के साथ रॉयल वाइब देता है। तीज, करवा चौथ या पूजा के लिए ये परफेक्ट पिक है।

5. हार्ट शेप पेंडेंट सिंगल लेयर मंगलसूत्र डिजाइन 

रोमांटिक वाइब्स पसंद हैं तो ये हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र आपके दिल को जीत लेगा। इसमें स्लीक ब्लैक बीड्स चेन पर छोटा हार्ट शेप्ड पेंडेंट लगा होता है। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ये बेहद क्लासी दिखता है और ट्रेडिशनल साड़ी में भी मॉडर्न टच देता है। यंग ब्राइड्स के लिए ये फर्स्ट चॉइस बना हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर
शादी में देने के लिए चुनें 10K में पायल, खरीदें एक से बढ़कर एक डिजाइन