
DIY Colorful Bangle Hacks for Garba Look : नवरात्रि का त्योहार यानी गरबा और डांडिया रास का फुल मजा। इस टाइम हर कोई अपनी चनिया चोली के साथ कुछ यूनिक और ट्रेंडी एक्सेसरीज पहनना चाहता है। खासकर गरबा नाइट में हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए लोग कलरफुल बैंगल्स जरूर पहनते हैं। अगर आपके पास नए बैंगल्स खरीदने का समय नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप घर पर मौजूद पुराने चूड़ी और कंगनों को थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ नया रूप देकर उन्हें रंग-बिरंगे DIY बैंगल में बदल सकते हैं। खास बात ये है कि आप इस बैंगल को कुछ ही मिनट में रेडी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की मोस्ट वायरल DIY बैंगल बनाने की ये ट्रिक आज हम आपके साथ शेयर करेंगे, जिससे आप इस बार अपने हाथों को डिफरेंट लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑक्सिडाइज बैंगल्स नहीं, पहनें कफ ब्रेसलेट के ट्रेंडी डिजाइन, चनिया चोली संग होगी परफेक्ट मैच
यह तरीका न केवल आसान है बल्कि बजट-फ्रेंडली भी है। नए बैंगल्स खरीदने की बजाय आप पुराने एक्सेसरीज का री-यूज कर सकती हैं। साथ ही, आप इन्हें अपने आउटफिट के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकती हैं। अगर आपकी चनिया चोली ग्रीन और पिंक कलर की है, तो उसी शेड के पोनी टेल या रबर बैंड का इस्तेमाल करें। इससे आपके बैंगल्स बिल्कुल आपके ड्रेस से मैच करेंगे और आपका पूरा गरबा लुक और भी क्लासी लगेगा।
इसे भी पढ़ें- चनिया-चोली के साथ पहनें पर्ल नेकलेस, आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले खरीदें शानदार पीस