चूड़ी-रिंग का फैशन हुआ आउटडेटेड, Plam Cuff का आया जमाना, देखें खूबसूरत डिजाइंस

Published : Sep 28, 2025, 12:43 PM IST
Palm Cuff Designs

सार

Palm Cuff Designs: आजकल रिंग, ब्रेसलेट की जगह पाम कफ ट्रेंड में है। गोल्ड से लेकर डायमंड तक में ढेरों डिजाइंस अवेलेबल है। आप आर्टिफिशियल मार्केट से भी सुंदर पाम कफ खरीद सकती हैं। देखें लेटेस्ट डिजाइंस। 

Palm Cuff Fashion: फैशन की दुनिया में कोई चीज ठहरता नहीं हैं, लगातार चीजें बदलती रहती हैं। जो चीज कल ट्रेंड में थी, आज आउटडेटेड हो जाती हैं। चूड़ी, ब्रेसलेट-रिंग की जगह आप पाम कफ डिजाइंस वायरल हो रहा है। पाम कफ एक स्टाइलिश हैंड ज्वेलरी है, जो हथेली के ऊपर या हाथ के किनारे पहनी जाती है। यह देखने में बेहद एलिगेंट और मॉडर्न लगती है। खास बात यह है कि इसे पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ मैच किया जा सकता है। इसलिए यह यंगस्टर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है। आइए दिखाते हैं कुछ खूबसूरत डिजाइंस।

फिंगर टू पाम कफ डिजाइंस

यहां पाम कफ के दो खूबसूरत डिज़ाइन दिए गए हैं। एडी डायमंड से सजा यह पाम कफ रिंग से शुरू होकर पाम को कवर करते हुए नीचे तक जाता है। एक डिज़ाइन में फ्लावर और लीफ कट का पैटर्न है, वहीं दूसरे डिजाइन में नग के साथ पर्ल जोड़े गए हैं। दोनों ही डिज़ाइन बेहद प्यारे और स्टाइलिश हैं। इन्हें आप ऑनलाइन साइट्स से 1000 रुपये के अंदर खरीद सकती हैं, साथ ही चाहें तो रियल डायमंड में कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

टू फिंगर कफ

अगर आपको मिनिमल ज्वेलरी पसंद है और पाम कफ में बड़ा साइज नहीं लेना चाहती हैं, तो मार्केट में टू फिंगर या फिर थ्री फिंगर कफ मौजूद है। आप इसे रिंग की जगह पर ट्राई कर सकती हैं। देखने में बहुत ही खूबसूरत लुक क्रिएट करता है।

और पढ़ें: नवरात्रि हो या दिवाली, दिखेंगी सुंदरता की मूरत पहनें ये 7 चांदबाली

बटर फ्लाई एंड फ्लावर पाम कफ

लीफ, बटरफ्लाई और फ्लावर की डिटेलिंग के साथ इस पाम कफ को डिजाइन किया गया है। यह आपके फिगर को लेकर पाम तक के एरिया को कवर करता है। गोल्ड और डायमंड में बने इस पाम कफ को आप साड़ी-सूट यहां तक की वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करके सबसे अलग लुक पा सकती हैं। ये आपकी हथेलियों की सुंदरता को 100 गुना बढ़ा देगा। कीमत की बात करें तो आप आर्टिफिशियल मार्केट से इसे 800 रुपए में खरीद सकती हैं। गोल्ड और डायमंड में भी आप इस डिजाइन को बना सकती हैं। हालांकि कीमत काफी महंगी होगी। 

और भी पढ़ें: Earring Designs: स्टड-हूप का छोड़े चक्कर ! फ्लोरल ईयरकफ इयररिंग्स पहन दिखें क्वीन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट