
Sui Dhaaga Earrings: सोने के झुमके और बालियां हर मैरिड महिला के पास होती हैं। फंक्शन-पार्टी में इन्हें अक्सर कैरी किया जाता है। यदि आप भी वहीं पुरानी डिजाइन पहनकर बोर चुकी हैं और इयररिंग्स बदलवाने की सोच रही हैं तो फैशन के अनुसार क्लासी दिखने के लिए देखें सुई धागा इयररिंग्स के खूबसूरत डिजाइन।
फ्लोरल टॉप्स और चेन के साथ आने वाले ये सुई धागा की डिजाइन डेलीवियर की लिए बेस्ट है। ऑफिस में फॉर्मल लुक से लेकर किटी पार्टी तक लटकन वाले इयररिंग्स पहनें जा सकते हैं। ये लाइटवेट होने के साथ कानों में दर्द भी नहीं देगा। सुनार की दुकान पर 5-10 ग्राम में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।
आप लंबे इयररिंग्स पसंद करती हैं तो ट्रेडिशनल स्टाइल में आने वाले इस सुई धागा इयररिंग्स को विकल्प बना सकती हैं, ये मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए बढ़िया विकल्प है। इसे हर रोज नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन में साड़ी-लहंगा संग स्टाइल किया जा सकता है। ऐसे इयररिंग्स हर उम्र की महिलाओं पर प्यारे लगते हैं।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2025 में दिखेंगी रूप की रानी, साड़ी-सूट संग पहनें लॉन्ग झुमका डिजाइन
बजट की टेंशन नहीं है तो आप सुई धागा गोल्ड+डायमंड वर्क पर चुनें। यहां मंडला आर्ट पर डायमंड क्रिस्टल लगे हैं। इसे खास तो तरह की लटकन चेन बना रही है। यदि आप कुछ अलग लेना चाहती हैं तो ये बढ़िया विकल्प बन जाएगा, हालांकि ये नॉर्मल इयररिंग्स के मुकाबले महंगा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Jitiya Locket Designs: जितिया पर पहनें ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन जो निखारेंगे आपका लुक
महिलाओं को हार्ट शेप डिजाइन भी बहुत पसंद आती है। एक तो ये कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं और कानों को भड़कीला लुक भी देता है। फोटो में लटकन स्टाइल ये इयररिंग्स बहुत प्यारे लग रहे हैं। आप भी 4 से 5 ग्राम में ऐसी डिजाइन तैयार करवा सकती हैं। न्यूली मैरिड हैं तो डेली वियर के लिए ये बढ़िया विकल्प बन सकते हैं।