नवरात्रि 2025 के लिए बेस्ट इयररिंग्स डिजाइन देखें। हैवी झुमका, चांदबाली और ईयरकफ के साथ बनाएं रॉयल लुक। जानें स्टाइलिंग टिप्स और फैशन ट्रेंड्स।
Long Earrings Designs: इयररिंग्स चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ एथनिक लुक में चार चांद लगा देते हैं। कुछ दिनों में नवरात्रि 2025 का त्योहार आने वाला है। इस दौरान सिंपल और सोबर लहंगा-साड़ी और सलवार सूट को स्टाइल बनाने के लिए हैवी झुमका से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेंगे, यहां देखें 3 फैंसी झुमका डिजाइन जो महारानी लुक देंगे।
हैवी झुमका डिजाइन
अगर आप हैवी इयररिंग्स पसंद करती हैं तो ऐसी डिजाइन चुन सकती हैं। जॉर्जेट,साटन साड़ी के अलावा इसे प्लेन सलवार सूट के साथ स्टाइल कर रॉयल लुक मिलेगा। ये इयररिंग्स पांची कुंदन वर्क, डबल स्टोन, और मोतियों पर तैयार किया गया है। इसमें, टेंपल ज्वेलरी की झलक देखने को मिल रही है। आपको मिलता-जुलता डिजाइन बाजार और ऑनलाइन मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Nepali Gold Mangalsutra Designs: नेपाली मंगलसूत्र के 6 यूनिक डिजाइंस, कम गोल्ड में पाएं ज्यादा स्टाइल
फैंसी चांदबालियां
एथनिक लुक के साथ चांदबालियों का कोई तोड़ नहीं है। ज्यादातर सलवार सूट पहनती हैं तो ऐसे इयररिंग्स वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए। अगर सूट का रंग हरा, व्हाइट या फिर नीला और लाल है तो मैचिंग और कंट्रास्ट लुक के लिए ये चांदबालियां परफेक्ट ऑप्शन बन सकती हैं। चेहरा गोल हो या फिर लंबा ये हर फेस लेआउट पर प्यारे लगते हैं।
ये भी पढ़ें- हर आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच! दुर्गा पूजा के लिए देखें बिछिया के ट्रैंडी डिजाइन्स
ईयरकफ इयररिंग्स
बहुत से लोगों को लगता है कि कानफूल पुराने जमाने का फैशन है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो क्लोसेट में ईयरकफ इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। ये सलवार सूट तो नहीं पर सिल्क-बनारसी और प्लेन साड़ी के साथ खूब जंचते हैं।
झुमका स्टाइलिंग टिप्स
- इयररिंग्स चुनने के लिए आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल भी देखना जरूरी है। यदि आप बन और अपडो बना रही हैं तो हैवी झुमका और चांदबाली बढ़िया रहेगी।
- नवरात्रि पर लहंगा-चोली पहनने का मन है तो हैवी वर्क कुंदन झुमका चुनें। जबकि साड़ी से साथ ईयरकफ और सलवार सूट संग चांदबालियां परफेक्ट है।
- रेड, मरून और ऑरेंज आउटफिट के साथ गोल्डन इयररिंग्स ज्यादा प्यारे लगते हैं। वहीं, नेवी ब्लू, ग्रीन के साथ गोल्डन के अलावा आप सिल्वर और ऑक्सीडाइज्ड झुमके भी कैरी कर सकती हैं। कंट्रास्ट लुक चाहिए तो वाइब्रेंट कलर के साथ न्यूट्रल टोन या फिर नेचुरल न्यूड कलर पर इयररिंग्स पहनें।
