Stylish Bichhiya Design for Durga Puja: दुर्गा पूजा का बड़ा पर्व आने वाला है। इस त्यौहार में सोलह श्रृंगार करने का विशेष महत्व होता है, ऐसे में आप अपने लिए बिछिया के कुछ फैंसी डिजाइन ले सकते हैं, जिसे नवरात्रि में पहन सके।
Fancy Bichhiya Design for Durga Puja: दुर्गा पूजा के मौके पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार जरूर करती हैं, जिसमें से खास है, बिछिया (टो-रिंग)। पारंपरिकता और फैशन का ये शानदार संगम हर महिला के लुक को कंप्लीट करता है। आजकल मार्केट में न सिर्फ चांदी के बल्कि हूबहू चांदी की तरह ही दिखने वाले आर्टिफिशियल बिछिया के कई फैंसी डिजाइन आपको मिल जाएंगे। नवरात्रि में आप चाहें सूट पहनें या साड़ी, या फिर लहंगा या चनिया चोली, बिछिया के ये खूबसूरत डिजाइन पैरों की सुंदरता को निखार देती है। इस बार दुर्गा पूजा पर अगर आप नेकलेस और इयररिंग के अलावा पांव में उंगलियों की सुंदरता बढ़ाना चाहती हैं, तो तो यहां हम कुछ बेहतरीन डिजाइन लाए हैं, जो आपके स्टाइल को देगी परफेक्ट मैच।
मिनिमल एडजस्टेबल बिछिया

जिन महिलाएं को सिंपल और एलीगेंट डिजाइन पसंद है, उनके लिए मिनिमल एडजस्टेबल बिछिया की ये डिजाइन परफेक्ट है। इसका डिजाइन हल्का और स्लीक है, जिसे किसी भी आउटफिट के साथ आराम से मैच कर पहना जा सकता है। खास बात ये है कि इसकी डिजाइन एडजस्टेबल हैं, इसलिए पहनने में भी आसान है और उंगलियों के लिए कम्फर्टेबल भी होते हैं।
स्टोनवर्क बिछिया डिजाइन

अगर आप चाहते हैं कि आपके पैरों की खूबसूरती त्योहार पर और ज्यादा निखर जाए, तो स्टोनवर्क बिछिया की डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इस डिजाइन में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे स्टोन लगे ये डिजाइन न सिर्फ मॉडर्न टच देते हैं, बल्कि रोशनी में चमक कर आपके पूरे लुक को अट्रेक्टीव बनाते हैं। दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार पर ये रॉयल लगता है।
इसे भी पढ़ें- Golden Toe Ring: पांव भी चमकेंगे सोने से, पहनें गोल्डन बिछिया के फैंसी डिजाइन
सेट वाली हैवी बिछिया डिजाइन

पारंपरिक अंदाज़ और भारी ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलाओं के लिए सेट वाली हैवी बिछिया डिज़ाइन परफेक्ट है। इसमें दोनों पैरों के लिए जोड़ी में बड़े और खूबसूरत डिज़ाइन मिलते हैं, जिन पर नक्काशी, मेटल वर्क या मोती का इस्तेमाल किया जाता है। यह खासतौर पर पूजा और त्योहारों के मौके पर एथनिक लुक को ग्रेसफुल बना देता है।
इसे भी पढ़ें- पांव दिखेंगे फूलों से सुंदर, पहनें फ्लोरल बिछिया के फैंसी डिजाइन
बिग राउंड शेप बिछिया डिजाइन

अगर आप कुछ हटकर और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो बिग राउंड शेप में ये बिछिया आपके पांव के लिए लिए परफेक्ट है। इसका बोल्ड और अट्रेक्टीव डिजाइन हर किसी को पसंद आएगी। खासतौर पर साड़ी और हैवी लहंगे के साथ ये डिजाइन आपके पैरों को एक डिफरेंट और मॉडर्न पीस है।
