
सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेस का ग्लो मानों निखरता जा रहा है। इस ग्लो को बढ़ाने का काम सुष्मिता सेन की ज्वेलरी करती है। अगर आप किसी फंक्शन में खास दिखना चाहती हैं, तो सुष्मिता सी ज्वेलरी पहन कर सज सकती हैं। आइए जानते हैं लेटेस्ट ज्वेलरी के कुछ खास डिजाइंस के बारे में।
अगर आपने सुष्मिता सेन की तरह कॉकटेल पार्टी के लिए लॉन्ग गाउन पहना है, तो आप इसके साथ गोल्ड की सुई धागा इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स के साथ हाई बन बनाएं और हल्की ज्वेलरी से अपने ओवरऑल लुक को नया आयाम दें। सुई धागा इयररिंग्स आपको गोल्ड के साथ ही गोल्ड प्लेटेड लुक में भी मिल जाएंगी, जो कि कम कीमत में होती हैं और दिखने में भी सुंदर लगती हैं। आप मात्र 200 रु के अंदर गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
कम कीमत में अगर महारानी वाला लुक चाहिए, तो आप सुष्मिता सेन के मोतियों के मल्टी लेयर हार लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। मोतियों से बना हार सिर्फ वेस्टर्न नहीं बल्कि एथनिक लुक में भी काफी सुंदर दिखता है। आप ऐसे हार में लटकन डिजाइन भी चुन सकती हैं, जो कि नेकलेस को हैवी लुक देती है। अगर आप ऑनलाइन ऐसे हार खरीदेंगी, तो आसानी से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे।
और पढ़ें: गिफ्ट हो तो ऐसा! रोज गोल्ड नेकलेस से GF होगी खुश
सुष्मिता सेन ने हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ डिफरेंट कलर के स्टोन वाला चोकर पहना है। चोकर के नीचे मोतियों की लटकन बेहद खूबसूरत दिख रही है। आप भी फंक्शन के दौरान अपनी साड़ी को गॉर्जियस दिखाने के लिए मल्टी कलर के नग वाला चोकर पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। चाहे तो ऐसे चोकर को ऑनलाइन मैचिंग इयररिंग के साथ खरीदें।
और पढ़ें: प्रीमियम लुक,बजट में फिट ! नई दुल्हन के लिए 5 ग्राम गोल्ड टॉप्स