Green Bangle Setting Tips: सिर्फ हरी चूड़ियां पहनना काफी नहीं, इन तरीकों से सेट कर बनाएं ट्रेंडी स्टाइल

Published : Jul 25, 2025, 04:59 PM IST
How to style green glass bangles with saree for Sawan festival

सार

सावन की हरियाली तो हर तरफ छा चुकी है और महिलाओं के कलाइयों में भी हरी चूड़ियां चमक रही है। ऐसे में प्लेन हरी चूड़ियां नहीं यहां हम आपको बताएंगे, प्लेन चूड़ियों को कैसे स्टाइल कर सकती हैं।

How To Set Green Bangle: सावन में हर महिला अपनी कलाई में हरी चूड़िया या फिर लाख की लहठी जरूर पहनती हैं। सावन के महीने में हरी चूड़ियों का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि सावन में हरी चूड़ियां पहनने से सुख और सौभाग्य बढ़ता है। सावन में बहुत सी महिलाएं कलाई में प्लेन चूड़ियां पहनती हैं। ऐसे में आज हम उनके साथ कुछ चूड़ियों के सेट और स्टाइलिंग टिप्स शेयर करेंगे, जिससे वो भी अपनी प्लेन चूड़ियों को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। चूड़ियों के साथ मोती के बैंगल्स हो या गोल्ड के, गजरा बैंगल हो या स्टोन वाले कंगन किसके साथ क्या जचेगा यहां जानें।

हरी चूड़ियों को सेट करने के टिप्स (How to Set Green Bangle For Sawan)

मराठी स्टाइल में गोल्ड कंगनों के साथ करें सेट

मराठी स्टाइल गोल्ड कंगन और हरी चूड़ी की ये डिजाइन एवरग्रीन सेट है। महाराष्ट्र में सदियों से इस तरह चूड़ियों को सेट करके पहना जा रहा है। अगर आपको ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो आप इस तरह मराठी स्टाइल में गोल्डन कंगन (अगर गोल्ड के नहीं हैं तो बेन्टेक्स में भी ले सकती हैं) के साथ हरी रेशमी चूड़ी सेट कर पहन सकती हैं।

ऑक्सीडाइज कंगनों के साथ सेट करी हरी चूड़ियां

ऑफिस लुक के लिए हो या कहीं बाहर जा रही हैं, तो हरी चूड़ियों को साथ इस तरह ऑक्सीडाइज कंगन भी बहुत बढ़िया मैच होते हैं। ग्रीन के साथ ऑक्सीडाइज कंगन का सेट स्टाइलिश, क्लासी और यूनिक लुक देता है।

गजरा बैंगल के साथ सेट करें हरी चूड़ियां

गजरा बैंगल एवरग्रीन कंगन है, जो की न सिर्फ हरी चूड़ियों के साथ सेट होता है, बल्कि ये हर तरह की चूड़ी को खूबसूरत बना देता है। आप ग्रीन के साथ ग्रीन गजरा बैंगल के अलावा व्हाइट या लाइट कलर के कंगन ले सकती हैं।

स्टोन वर्क वाले हैवी बैंगल के साथ सेट करें हरी चूड़ियां

स्टोन वर्क वाली चूड़ियां हैं तो उन्हें हैवी गोल्डन स्टोन वर्क वाले बैंगल और कंगनों के साथ सेट करें। हैवी कंगन के साथ हैवी चूड़ियां बहुत खूबसूरत लगती है। आप चाहें तो प्लेन चूड़ियों के साथ भी इस तरह हैवी कंगन या कड़े सेट कर सकती हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन