2 तोले में बनवा लें सुंदर नेकलेस, पहनें और सास को दिखाएं चार तोले का ठाठ

Published : Jun 25, 2025, 05:49 PM IST
20 gram gold necklace design for bride 2025

सार

कम बजट में गले की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं? 2 तोले में बनने वाले इन चार नेकलेस डिज़ाइन्स से पाएं 4 तोले वाला हैवी लुक। हसली, ठुशी, गुलबंद और ढोलकी हार से दिखें खूबसूरत।

कान में छोटा-मोटा टॉप्स या इयररिंग हो जाए, लेकिन गले की खूबसूरती तो डेढ़-दो तोले के बाद ही बढ़ती है। आप अपने गले की सुंदरता बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि डेढ़ दो तोले में क्या बनवाएं, जिससे गले की सुंदरता भी बढ़े और बजट पर भी असर न पड़े तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक नहीं पूरे चार ऑप्शन, ये सभी नेकलेस 2 तोले में बन जाएंगे और आपके गले को देंगे चार तोले वाला हैवी लुक। डिजाइन शानदार की देखने वाले को आपके गले से हो जाए प्यार तो चलिए देखें कम ग्राम में बम समान।

2 तोले में बनवाएं ये सुंदर नेकलेस (Gold Necklace Design under 20 Gram)

हसली नेकलेस (Hasli Necklace Under 20 Gram)

हसली नेकलेस की बात करें तो ये डिजाइन आपके पूरे गले को भर देगी और गला दिखेगा एकदम सुंदर। गले पे सोने की ये हसली आप पेंडेंट और बिना पेंडेंट के बनवा सकती हैं, जो कि आपके सुंदरता को बढ़ाएगी। अगर आपको कम में हैवी लुक चाहिए तो इस तरह के हसली नेकलेस बनवा सकती हैं, जो आपके बजट में होगा रेडी।

ठुशी हार (Thushi Haar Design)

 2 तोले से कम में भी यानी डेढ़ तोले के वेट में ये खूबसूरत ठुशी हार बनकर तैयार होगी। ये हार दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी आपके गले पर खूब प्यारी लगेगी। मराठी महिलाएं इस तरह के ठुशी हार को अपने पारंपरिक अवसरों पर पहनती हैं, जो उनके गले को हैवी लुक देता है।

गुलबंद हार (Pahadi Guluband Design)

 

उत्तराखंड और हिमाचल की महिलाएं इस तरह की गुलबंद हार अपने गले में सजाती हैं, ये एक तरह से चोकर हार की तरह होता है, जो कि लाल कपड़े में सिलाया हुआ होता है, ये पूरे गले को भर देता है और पहनने पर काफी जचता है।

ढोलकी हार (Dholki Haar Design)

ढोलकी हार की ये डिजाइन यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत की महिलाओं द्वारा पहना जाता है। ढोलकी हार बेहद खूबसूरत और कम वजन में बनकर तैयार हो जाता है। ये आपके पूरे गले में भर जाएगा और काफी हैवी लुक देगा जैसे चार-पांच तोले का हार हो।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन