कम दाम में मिलेगा रिच लुक, नवरात्रि में झुमका छोड़ पहनें स्टड इयररिंग्स

Published : Sep 08, 2025, 08:12 PM IST
new trendy stud earrings for rich ethnic look navratri

सार

Stylish Stud Earrings for Women: नवरात्रि में चाहते हैं कि ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक, तो आज हम आपके साथ ट्रेंडी स्टड इयररिंग की कुछ फैंसी डिजाइन दिखाएंगे, जो आपके चनिया-चोली से लेकर लहंगा तक हर आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक देता है। 

Trendy Stud Earrings Designs: नवरात्रि का त्यौहार आने से पहले ही हर कोई अपने लुक को खास और खूबसूरत बनाने की तैयारी करता है। जहां ज्यादातर महिलाएं झुमके, चांदबाली और हैवी इयररिंग्स पहनती हैं, वहीं इस बार आप चाहें तो स्टड इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ये न केवल बजट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि इनका रिच लुक आपके पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल बना देता है। खासतौर पर जब आप घंटों तक पूजा, गरबा या डांडिया खेलने जाएं, तो झुमकों की जगह स्टड इयररिंग्स ज्यादा कम्फर्टेबल रहते हैं और साथ ही मॉडर्न लुक भी देते हैं। ऐसा इसलिए कि जब आप गरबा या डांडिया खेलते हैं, तो बड़े या हैवी डैंगलर कान का पहनते हैं, तो यह बहुत हिलता है, साथ ही दर्द भी होता है। ऐसे में इस बार इन टॉप्स को पहनकर अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।

पर्ल स्टड इयररिंग

पर्ल वर्क वाली स्टड इयररिंग्स क्लासिक और एलीगेंट लुक देती हैं। इन्हें आप सिल्क साड़ी, गरारा या फिर चनिया-चोली और लहंगे के साथ पहन सकती हैं। पर्ल का व्हाइट टोन किसी भी रंग की ड्रेस के साथ मैच हो जाता है और आपके चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस भी लाता है।

इसे भी पढ़ें- Nepali Gold Mangalsutra Designs: नेपाली मंगलसूत्र के 6 यूनिक डिजाइंस, कम गोल्ड में पाएं ज्यादा स्टाइल

कैरी शेप इयररिंग

कैरी शेप के स्टड इयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये डिजाइन थोड़े डिफरेंट और क्वर्की लुक देते हैं। अगर आप गरबा नाइट में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

ग्रीन एंड व्हाइट स्टोन स्टड

ग्रीन और व्हाइट स्टोन वाला कॉम्बिनेशन हमेशा से रॉयल माना गया है। ये स्टड इयररिंग्स खासतौर पर हरे या लाल रंग की ड्रेस के साथ बहुत सुंदर लगते हैं। स्टोन की चमक आपके चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देती है और भीड़ में आपको अलग लुक देती है।

इसे भी पढ़ें- गोरखा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स, डैंगलर-स्टड के 7 नेपाली डिजाइंस

हाफ मून शेप स्टड

आधे चांद के आकार वाले स्टड इयररिंग्स नवरात्रि के मौके पर बहुत ही ट्रेंडी और ग्रेसफुल लगते हैं। इनका यूनिक पैटर्न आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह का लुक देता है। खासतौर पर अगर आप स्कर्ट, चनिया चोली या लहंगा जैसे आउटफिट पहन रही हैं, तो यह डिजाइन आपके लुक को कंप्लीट बना देगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट