खास मौके पर पहनें मोतियों से बने 3 सस्ते इयररिंग्स, शाही रानी सा लगेगा लुक

Published : Sep 05, 2025, 12:44 PM IST
Wear earring designs made from pearls

सार

Pearls Earring Design: कम दाम में पर्ल इयररिंग्स खरीदें और अपने ज्वेलरी बॉक्स को अपडेट करें। जानें ड्रॉप पर्ल इयररिंग्स, मोतियों के स्टड्स और पर्ल बालियों के लेटेस्ट डिजाइन जो एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक में खूबसूरत लगें।

Pearl Earrings in Low Price: अगर आर्टिफिशियल इयररिंग्स में मोतियों की सजावट हो, तो उनका लुक देखने में काफी रिच लगता है। अगर आपके ज्वेलरी बॉक्स में मोतियों से बनी डिफरेंट डिजाइन वाली इयररिंग्स नहीं हैं, तो इसे अपडेट कर लें। आप कम दाम में मोतियों से बने फैंसी इयररिंग्स खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फैंसी इयररिंग्स डिजाइन के बारे में।

ड्रॉप पर्ल इयररिंग्स डिजाइन

जरकन और मोती से सजे हुए ड्रॉप इयररिंग्स देखने में बेहद प्यारी लग रहे हैं। इन्हें देखने के बाद लगता है कि ये 2 से ₹3000 में मिल जाएंगे हैं। लेकिन ऐसे इयररिंग्स आपको आसानी से ऑनलाइन या दुकानों में 600 से ₹700 के अंदर मिल जाएंगे। पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स आप आसानी से किसी भी एथनिक वेयर के साथ मैच कर सकती हैं।

मोतियो से सजे स्टडस

अगर आपको लटकन वाली इयररिंग्स नहीं पसंद तो आप आसानी से मार्केट से मोतियों के स्टड्स खरीद सकती हैं। यह स्टड्स किसी भी उम्र की महिलाएं आसानी से पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग का नेकलेस और बैंगल्स पहनना ना भूलें। आपको यह स्टड्स ₹100 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।

पर्ल से सजी बालियां लगेंगी खूब

सिंपल हूप्स या बालियां पहनकर थक चुकी हैं तो अपने ज्वेलरी बॉक्स में कुछ अलग ढंग की बालियां ऐड करें। आप मोतियों से सजी बालियों को भी कानों में सजाकर खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसी बालियां ज्यादा महंगी नहीं पड़ेंगी। गोल्ड प्लेटेड बालियों में किया गया मोती वर्क इन्हें खास बनाता है। आप इन्हें किसी भी अपने आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं।

और पढ़ें: आउटफिट को मिलेगा फैब लुक, ट्राई करें वेस्टर्न जूलरी के 4 फैंसी डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जड़ाऊ इयररिंग की 7 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन, हर लुक में मिलेगी खूबसूरती
Gold Threader Earring: थ्रेडर इयररिंग 2 ग्राम गोल्ड के स्लीक डिजाइन