Trendy Western Jewellery Design: वेस्टर्न जूलरी का ट्रेंड अब काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में ऑफिस वियर के लिए जूलरी डिजाइन देख रही हैं, तो यहां हम कुछ डिजाइन लाए हैं, जो बढ़ाएगी आपकी सुंदरता।
वेस्टर्न जूलरी अब पार्टी फंक्शन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ऑफिस वियर हो या आउटिंग, लड़कियां और महिलाओं के बीच इसका काफी ज्यादा ट्रेंड है। आजकल लोग वेस्टर्न ही नहीं इंडियन आउटफिट के साथ भी वेस्टर्न जूलरी पहनते हैं। सिंपल आउटफिट को अगर क्लासी और फैंसी टच देना है, तो वेस्टर्न जूलरे के इन नए और ट्रेंडी डिजाइन को जरूर ट्राई करें। ये आपको न सिर्फ अट्रैक्टिव लुक देंगे, बल्कि पहनने में कंफर्टेबल भी है।
वेस्टर्न जूलरी के फैंसी डिजाइन (Western Jewellery Design For Office Wear)

सिल्वर प्लेटेड जिरकॉन रिंग
यदि आपको थोड़ा शाइन पसंद है, तो इस तरह के सिल्वर प्लेटेड जिरकॉन इनेमल फ्लावर रिंग की ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आपको जिरकॉन की शाइन और पिंक इनमैल का सॉफ्ट टच मिलेगा, जो कैजुअल से लेकर फॉर्मल हर तरह के आउटफिट्स के साथ मैच करता हैं। रिंग बैंड की ये डिजाइन चौड़े पैटर्न में होती है, जो कि महिलाओं को स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देती है। पहनने में हल्का और कंफर्टेबल होता है, जिसे आप आराम से पूरे दिन पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन
फ्यूजन हसली

यदि आपको यूनिक जूलरी पहनना है, तो फ्यूजन हसली की ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। हसली पैटर्न में ये वेस्टर्न डिजाइन के साथ आता है। इसे आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक के लिए वियर कर सकती हैं। फॉर्मल ब्लेजर हो, वेस्टर्न टॉप हो या फिर साड़ी ये सभी के साथ एलीगेंट और बोल्ड अपील देगी।
इसे भी पढ़ें- नहीं लगेगा भारी, ओणम से नवरात्रि-दिवाली तक के लिए चुनें ट्रेंडी मिनिमल नेकलेस
एडजस्टेबल फ्लावर मोटिफ्स वाले ब्रेसलेट

ऑफिस वियर के साथ ब्रेसलेट पहनने का चलन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता। एडजस्टेबल फ्लावर मोटिफ्स ब्रेसलेट की ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और फॉर्मल के साथ शानदार मैच होगी। ये डिजाइन आपको यूथफुल और ग्लैम लुक देगा।
क्राफ्टेड एंड पेंटेड लीफ शेप इयररिंग

फ्लोरल या लीफ डिजाइन वेस्टर्न जूलरी का मेन पैटर्न है। ऑफिस लुक के लिए इस तरह के लीफ शेप में क्राफ्ट और पेंटेड इयररिंग परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। खास बात ये है कि इस तरह की डिजाइन और जूलरी फाइन आर्ट वर्क और हल्का कलर टच के साथ आता है। इसे आप फॉर्मल शर्ट से सिंपल ड्रेस तक के आउटफिट में पहन मिनिमल और मॉडर्न स्टाइल पा सकती हैं।
