Blouse+Necklace की जोड़ी बनेगी स्टाइल स्टेटमेंट, जानें Trendy Fashion Tips

Published : May 04, 2025, 11:49 AM IST
necklace designs for women

सार

Wedding necklace designs 2025: शादी में परफेक्ट लुक के लिए सही नेकलेस चुनना बहुत जरूरी है। डानें कौन से नेकलेस डिजाइन ब्लाउज के साथ सूट करते हैं। 

Necklace Designs for Wedding: शादी का सीजन चल रहा है। महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही होती है, वह क्या पहनें। कभी आउटफिट डिसाइड नहीं हो पाता है तो कभी ब्लाउज डिजाइन को लेकर टेंशन बनी रहती है। हालांकि अटायर की कंफ्यूजन के बीच यदि किसी को सबसे ज्यादा इग्नोर किया जाता है तो वह है ज्वेलरी। दरअसल लहंगा हो या साड़ी सभी के साथ हर तरह की ज्वेलरी पहनी जा सकती है लेकिन नेकेलस कौन सा पहने। ये ज्यादातर वुमन नहीं जानती है। ऐसे में ये इस परेशानी का भी The End करते हुए आज हम आपको ज्वेलरी टिप्स देंगे। यानी कौन से नेकलेस वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए। जिसे हर आउटफिट के साथ वियर किया जा सकता है।

1) क्वीन नेकलाइन के साथ नेकलेस

अगर ब्लाउज नेकलाइन क्वीन या फिर डीप नेक हैं तो चोकर नेकलेस की बजाय आप राजस्थानी हार पहन सकती हैं। ये गला कवर करने के साथ क्लीवेज पर फोकस करता है। नेकलाइन ज्यादा डीप है तो ज्वेलरी+आउटफिट दोनों को बैलेंस करता है।

2) वी नेक के साथ नेकलेस

ये नेकलेस वी नेकलाइन के वी शेप को फॉलो करते हुए लंबा पेंडेंट रखते हैं, जो नेकलाइन को खूबसूरती से एन्हांस करता है। डीप या सबट्ल वी नेक दोनों के साथ इसे वियर किया जा सकता है।

3) ग्लास नेकलाइन के साथ नेकलेस

अगर आप ग्लास नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो गला कछ ज्यादा ही डीप हो जाता है। ऐसे में नेकलेस रॉयल पहनें। आप नेकलेस की लिए रानी हार का यूज करें। इसे लेयर पर पहनने की बजाय सिंगल लेयर विद हैवी पैडेंट रखें। ऐसे नेकलेस लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खिलते हैं।

4) राउंड नेक नेकलाइन के साथ नेकलेस

ब्लाउज का गला राउंड नेक या फिर हाफ मून में हैं तो आप सिंपर गोल या चोकर नेकलेस कैरी कर सकती हैं। इसमें नेक और क्लीवेज लाइन की दूरी ज्यादा नहीं होता है। ऐसे में लॉन्ग नेकलेस कैरी करेंगी तो लुक पूरी तरह से खराब होकर ओवर लगेगा। ऐसे में जब भी राउंड नेक ब्लाउज पहनें नेकलेस हल्का रखें।

PREV

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन