करवा चौथ की थाली में मिस ना करें ये चीजें, इनके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा

बस कुछ ही दिनों में करवा चौथ का त्योहार आने वाला है। यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इसमें करवा चौथ की थाली का विशेष महत्व होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ की थाली में कौन-कौन सी चीजें होनी चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क : करवा चौथ (Karva chauth 2022) का दिन हर सुहागिन महिला के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। मां गौरी की पूजा अर्चना करके रात को चांद को देखने के बाद अपने पति के हाथों से अपने व्रत को खोलती हैं। इस दौरान पूजा में करवा चौथ की थाली का विशेष बहुत होता है, जिसमें तरह-तरह की सामग्री रखी जाती है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ की थाली (karva chauth thali) में किन-किन चीजों का होना अनिवार्य है और उसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है...

पूजन सामग्री 
करवा चौथ की थाली में पान, मिट्टी या तांबे का टोटीवाला करवा या लोटा, कलश, चंदन होना अनिवार्य है। पूजा के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाता है और चांद देखने के बाद इसी करवे से पति आपको पानी पिलाते हैं।

Latest Videos

श्रृंगार का सामान 
करवा चौथ त्योहार ही सुहागिन महिलाओं का है, इसलिए करवा चौथ की थाली में सोलह श्रृंगार का सामान जैसे मेहंदी, सिंदूर, कंघी, बिंदी, चुनरी, महावर आदि चीजों को रखा जाता है। पूजा के बाद आप किसी पंडित को ये चीजें दे सकते हैं।

पूजन के लिए सामग्री 
पूजा के दौरान भगवान पर अर्पित की जाने वाली चीजें जैसे मिठाई, कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, शक्कर इन चीजों को जरूर शामिल करें, क्योंकि यह माता गौरी को अर्पित की जाती है। इसके अलावा पूजा के लिए अपनी थाली में फूल, हल्दी, चावल, रोली, कुमकुम और मौली भी रखें।

व्रत कथा की किताब 
करवा चौथ की पूजा के दौरान करवा चौथ की कहानी का विशेष महत्व होता है। इसे थाली में पूजन सामग्री के रूप में भी जरूर रखें। इसकी पूजा करने के बाद इससे करवा चौथ की कहानी पढ़ें। इसके साथ ही आप मार्केट में मिलने वाला करवा चौथ का पोस्टर भी इसमें रखें। जिसमें मां गौरी के साथ ही अन्य चीजें भी बनाई जाती है और इस पोस्टर का इस्तेमाल पूजा के दौरान करें।

करवा चौथ विशेष सामग्री 
करवा चौथ की थाली में विशेष रूप से छलनी, दीपक, करवे के ऊपर रखने के लिए घर में बनाई गई आठ पुरिया, हलवा आदि चीजें जरूर रखी जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

करवा चौथ पर पहनना है अपनी शादी का लहंगा, तो इस तरह इसे करें स्टाइल, एकदम नया जैसा दिखेगा लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस