पहली बार रखने जा रहे हैं करवा चौथ का व्रत, तो इस तरह करें इसका पालन मिलेगा पूरा फल

करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बहुत खास होता है और उन महिलाओं के लिए तो विशेष तौर पर जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको पहले करवा चौथ पर व्रत रखना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2022 4:43 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 11:04 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : करवा चौथ (karva chauth 2022) का त्योहार इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन की तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो गई थी। खासकर वो महिलाएं जिनकी अभी-अभी शादी हुई है और वो जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है उनके लिए यह दिन और खास हो जाता है। लेकिन पहली बार करवा चौथ का निर्जला व्रत रखना किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं, ताकि आप दिनभर एनर्जेटिक भी बने रहें और व्रत की सारी चीजों का ध्यान भी रख पाए...

सरगी से करें दिन की शुरुआत 
करवा चौथ की शुरुआत सरगी से होती है। यह सरगी आपको आपकी सास देती है। इसमें खाने पीने की चीजें जैसे- ड्राई फ्रूट्स, मीठी और नमकीन मट्ठी, सेवई, फल, दूध आदि शामिल होता है। आपको बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर इस सरगी का सेवन करना चाहिए। इससे आप दिनभर एनर्जेटिक बने रहते है और कमजोरी की अहसास भी नहीं होता है।

Latest Videos

शादी के लहंगे में करें पूजा 
नवविवाहिता को दुल्हन का लिबास में ही अपना पहला करवा चौथ मनाना चाहिए। इसके लिए वह अपने शादी के जोड़े को पहन सकती हैं। अगर आपको लगता है कि शादी का लहंगा काफी भारी है, तो आप इसमें कुछ मिक्स मैच करके इसे कैरी कर सकते हैं। करवा चौथ के दिन यह बेहद खूबसूरत लगेगा।

सोलह श्रृंगार का है विशेष महत्व 
करवा चौथ की पूजा के दौरान सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। नवविवाहिता को तो इस दिन पूरे दिन सज-धज कर रहना चाहिए और शाम के समय पूरे सोलह श्रृंगार करना चाहिए।

ऐसे करें पूजा 
जो लोग पहली बार व्रत रख रहे हैं उनके लिए, करवा चौथ के दिन चंद्र देव के दर्शन और पारण का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा की सही विधि और व्रत के नियम को पहले जान लें। करवा चौथ पूजा के दौरान सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ की व्रत कथा जरूर सुनना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

घर वालों का आशीर्वाद लें 
चांद निकलने के बाद जब आप अपने पति के आरती उतारकर उनके हाथों से जल का सेवन करते हैं, तो उनका आशीर्वाद लें। इसके बाद अपने घर में जो भी बड़े जैसे सास-ससुर या जेठ जेठानी हो तो उनका भी आप आशीर्वाद लें।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ में रख रहे हैं व्रत, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व