इस बार अक्टूबर में होगा लैक्मे फैशन वीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जलवे बिखेरेंगे सितारे

लैक्मे फैशन वीक इस बार अक्टूबर में होने वाला है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। LFW ने इसकी घोषणा भी कर दी है। इस बार ये फैशन शो वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 21 से 25 अक्टूबर तक लाइव होगा।

लाइफस्टाइल डेस्क : फैशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फैशन शो लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) इस बार अक्टूबर में होने वाला है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। LFW ने इसकी घोषणा भी कर दी है। इस बार ये फैशन शो वर्चुअल प्लेटफॉर्म (virtual platform) पर 21 से 25 अक्टूबर तक लाइव होगा। इसे एक हाई- टेक इवेंट का रूप दिया जाएगा। बता दें कि इस फैशन वीक को कराने वाली कंपनी का नाम 'फैशन डिजाईन काउंसिल ऑफ इंडिया' है। लैक्मे(Lakme) कंपनी इस इवेंट की स्पॉन्सर है इसलिए इस शो का नाम लैक्मे फैशन वीक है।

ग्रांड होगा LFW का डिजिटल शो 
आईएमजी रिलायंस के लाइफस्टाइल प्रमुख जसप्रीत चंडोक (Jaspreet Chandok,Head,Lifestyle Businesses at IMG Reliance) ने कहा कि कोविड ​​-19 के कारण इस बार लैक्मे फैशन वीक डिजिटल (Digital) रूप से किया जाएगा। लेकिन इसका आयोजन भव्य होगा।  इससे दुनिया में फैशन इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि  "हम उम्मीद करते हैं कि फैशन की दुनिया के लिए यह माइलस्टोन साबित होगा। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ हम राष्ट्रीय (National) और अंतर्राष्ट्रीय (International) दर्शकों और खरीदारों (Buyers) के साथ जुड सकेंगे।

Latest Videos

साल में 2 बार होता हैं LFW
बता दें कि देश का मेगा फैशन शो लैक्मे फैशन वीक (LFW) साल में दो बार कराया जाता है। पहला इवेंट फरवरी के महीने में 'लैक्मे फैशन वीक समर रेसॉर्ट' (Lakme Fashion Week summer resort)  के नाम से और दूसरा इवेंट 'लैक्मे फैशन वीक विंटर-फेस्टिव सीजन' (lakme fashion week winter festive) के नाम से अगस्त के महीने में कराया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ये फैशन शो अक्टूबर में डिजिटल रूप में होगा। इससे पहले फरवरी 2020 में लैक्मे फैशन वीक समर 2020 हुआ था। मुंबई में आयोजित 5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस ने रैंप वॉक करके अपने जलवे बिखेरे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM