जन्माष्टमी पर डांस के लिए बेस्ट है बॉलीवुड के ये 10 सॉन्ग, बच्चे लेकर आएंगे 1st प्राइज

10 Bollywood song for Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर अगर आप कान्हा जी या राधा पर कोई बॉलीवुड गाने की तलाश कर रहे हैं, तो इन डांस नंबर से आइडिया ले सकते हैं और इस तरह की डांस स्टेप तैयार कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के लिए कोई अच्छे बॉलीवुड सॉन्ग की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें इन गानों पर डांस करवा सकते हैं...

वह किसना है

Latest Videos

साल 2004 में आई विवेक ओबरॉय की फिल्म किसना का गाना वह किसना है बच्चों को जन्माष्टमी पर डांस करने के लिए एक बहुत ही प्यारा गाना है।

राधा कैसे न जले

लगान फिल्म का गाना राधा कैसे न जले जन्माष्टमी पर जरूर प्ले किया जाता है। ऐसे में आप इस पर कपल डांस करवा सकते हैं।

बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया

फिल्म अमर प्रेम का गाना बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया क्या करें यशोदा मैया भी जन्माष्टमी पर डांस करने के लिए बहुत ही अच्छा गाना है।

मच गया शोर सारी नगरी में

जन्माष्टमी पर अगर आप तड़कते-भड़कते गाने पर डांस करना चाहते हैं, तो खुद्दार फिल्म का गाना मच गया शोर सारी नगरी रे भी एक बेहतरीन सॉन्ग है।

राधा सॉन्ग

स्टूडेंट ऑफ द ईयर का गाना देसी राधा भी जन्माष्टमी पर डांस करने के लिए एक बेहतरीन सॉन्ग है, जिस पर आप अपनी बच्ची को राधा बनाकर उससे डांस करवा सकते हैं।

गो गो गोविंदा

2012 में आई फिल्म ओ माय गॉड में प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा पर गो गो गो गोविंदा गाना फिल्माया गया था, जो डांस करने के लिए बहुत ही शानदार गाना है।

मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया

फिल्म हम साथ साथ हैं का गाना मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया भी बच्चियों के डांस करने के लिए बहुत ही प्यारा गाना है।

मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे

अगर आप जन्माष्टमी पर इंडियन क्लासिकल डांस करना चाहती हैं, तो मुग़ल-इ-आज़म का गाना मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे भी प्रिपेयर कर सकती हैं।

कान्हा सो जा जरा

फिल्म बाहुबली का गाना कान्हा सो जा जरा भी जन्माष्टमी पर डांस करने के लिए एक बेहतरीन डांस नंबर है।

गोविंदा आला रे आला

कृष्ण जन्माष्टमी पर डांस करने के लिए गोविंदा आला रे आला गाना भी बहुत शानदार है। इस पर आप ग्रुप डांस बच्चों को तैयार करवा सकते हैं।

और पढ़ें- जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस आइडिया: बच्चों को इस तरह बनाएं क्यूट राधा-कृष्ण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़