करवा चौथ गिफ्ट लेना भूल गए? ये 10 मिनट का जुगाड़ बचाएगा वाइफ की नाराजगी से

Published : Oct 09, 2025, 03:41 PM IST
10 min karwa chauth Gift

सार

10 Min Karwa Chauth Gift: करवा चौथ वाले दिन बीवी के लिए गिफ्ट नहीं पाए, लेकिन 10 मिनट में वाइफ के लिए लें कुछ लेना है, तो ये लेख आपके लिए है। आप कम समय में अपनी वाइफ के लिए अच्छा प्लान कर सकते हैं।

करवा चौथ का दिन सिर्फ व्रत रखने या तैयार होने का नहीं, बल्कि अपने पार्टनर को खुश करने और उनके लिए प्यार जताने का भी दिन होता है। लेकिन कई बार बिजी शेड्यूल या अचानक अर्जेंट काम की वजह से अगर आप गिफ्ट लेना भूल गए या फिर गिफ्ट नहीं ले पाए हैं, तो चिंता न करें। कुछ छोटे-छोटे जुगाड़ और क्रिएटिव आइडियाज की मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में आपकी वाइफ को खुश कर सकते हैं और उनकी नाराजगी से भी बच सकते हैं।

10 मिनट में ऐसे करें करवा चौथ गिफ्ट का जुगाड़

सबसे पहले अपने घर में ही मौजूद चीजों को देखें, कहीं उसमें से कुछ निकल आए। एक खूबसूरत नोटबुक, परफ्यूम, या हैंडमेड कार्ड, थोड़े क्रिएटिव स्टाइल में पैक कर इफेक्टिव गिफ्ट तैयार कर सकते हैं। 10 मिनट में आप फूलों का खूबसूरत बुके, चॉकलेट्स और मिनिमल जूलरी, लिपस्टिक, स्किन केयर जैसा कुछ अगर आपके घर में मौजूद हैं, तो उन्हें भी किसी क्यूट पैकेजिंग में पैक कर वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आर्टिफिशियल या गोल्ड प्लेटेड नहीं, बीवी को करवा चौथ में दें 22 K के झुमके

आप चाहें तो डिजिटल गिफ्ट भी वाइफ को दे सकते हैं। ई-गिफ्ट कार्ड, ऑनलाइन स्पा वाउचर, या उनके पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का वाउचर 10 मिनट में भेजा जा सकता है। इसके साथ थोड़ा रोमांटिक नोट और प्यार भरा मैसेज वाला कार्ड जेप्टो या ब्लिंकिट से लेकर अपनी वाइफ को दे सकते हैं।

स्पेशल टच जरूर ऐड करें

गिफ्ट चाहे छोटा ही क्यों न हो, उसमें आपकी पर्सनल टच गिफ्ट से कई गुना ज्यादा मायने रखती है। एक हेंड रिटन नोट, उनकी फेवरेट चॉकलेट, फूड, मिठाई या फिर घर का बना कोई डिश, ये सब कुछ इस जुगाड़ को खास बना देता है। इस तरह का क्रिएटिव टच आपकी वाइफ को ये फील करवाएगा कि आपने उनके लिए समय और मेहनत लगाई है उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए।

इसे भी पढ़ें- करवा चौथ पर पत्नी चाहती है सोने के कंगन, लेकिन बजट है टाइट? इन 3 स्मार्ट ऑप्शन से पूरी करें ख्वाहिश

टाइम-सेविंग टिप्स

कम समय होने पर, पहले यह तय करें कि गिफ्ट फिजिकल होगा या डिजिटल। उसके बाद पैकेजिंग, हैंड रिटन नोट और प्रेजेंटेशन के लिए प्लान बनाएं। फूल, चॉकलेट, ई-कार्ड, और नोट तैयार कर लें, ताकि फटाफट गिफ्ट रेडी कर वाइफ को खुश कर सकते हैं। इसके अलावा जेप्टो या ब्लिंकिट से भी आप अपनी वाइफ की पसंद की चीजें गिफ्ट के लिए ले सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं