unique neckline designs for blouse in 2024: सालभर बॉलीवुड सेलेब्स ने कई नए ब्लाउज नेकलाइन ट्रेंड्स सेट किए। स्वीटहार्ट से लेकर हॉल्टर नेक तक, जानें 10 शानदार डिजाइन्स जो इस साल छा गए।
फैशन डेस्क : ब्लाउज डिजाइंस में आए दिन नए-नए ट्रेंड आ रहे हैं। लेकिन हर ब्लाउज अपनी सुंदर नेकलाइन के बिना अधूरा है। तभी तो साल 2024 में सेलेब्स ने खूब अलग-अलग नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन पहने, जो कि ट्रेंडसेटिंग के साथ-साथ यूनिक थे। इस साल कुछ बिल्कुल नई बोल्ड नेकलाइन डिजाइंस भी देखने को मिलीं, जिन्होंने महिलाओं के बीच खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। यहां जानें उन 10 शानदार नेकलाइन डिजाइन्स के बारे में, जो 2024 में हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन गए।
कियारा आडवाणी, करीना कपूर से लेकर कई सितारों ने अपनी साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज चुनें। जो कि देखने में बेहद ग्रेसफुल लगते हैं।यह डिजाइन हार्ट-शेप्ड लुक देता है, जो रोमांटिक और क्लासी लगता है।
सलवार को मिला एथनिक+फ्यूजन रंग, साल 2024 में छाए रहे ये डिजाइंस
जान्हवी कपूर ने गाउन स्टाइल साड़ी के साथ वन-शोल्डर ब्लाउज पहना था। जान्हवी के अलावा भूमि पेडनेकर, करीना कपूर, आलिया भट्ट सहित कई सितारे ऑफ शोल्डर के साथ डीप नेकलाइन फ्लॉन्ट करते नजर आए। जो कि उनको मॉडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट थी।
दीपिका पादुकोण ने बनारसी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वाली हाई नेक ब्लाउज पहनी थी। इतना ही नहीं हाई नेकलाइन में मंडारिन, शर्ट कॉलर और स्टैंड कॉलर जैसे कई पैटर्न नेकलाइन में देखने को मिले। यह डिजाइन रॉयल और रिच लुक देने में मदद करता दिखा।
सेलेब इंस्पिरेशन में सबसे ज्यदा इस साल डीप नेकलाइन छाया रहा। कई सितारों ने शीयर फैब्रिक साड़ी के साथ डीप वी-नेक बैकलेस ब्लाउज पहना। इतना ही नहीं स्कूप नेक, राउंड नेक और ब्रालैट के साथ डीप नेकलाइन छाई रही। जो कि ग्लैमरस और बोल्ड अपील के लिए बेस्ट होती है।
सोनम कपूर ने स्टाइलिश जॉर्जेट साड़ी के साथ कॉलर नेक ब्लाउज पहना था। इसके अलावा विंटर सीजन में अभी फिलहाल सबसे ज्यादा कॉलर नेकलाइन की वैराइटी देखने को मिल रही है। ये हमेशा आपको फॉर्मल और स्मार्ट लुक देती है।
नेट फैब्रिक से लेकर सिल्क की साड़ियों के साथ प्लंजिंग नेक वाले ब्लाउज को खूब पहना गया। यह डिजाइन नेट या शीयर फैब्रिक के जरिए स्किन शो करता खूब एलिगेंट लगा। साथ ही कई सितारों ने इस नेकलाइन को ब्रालैट ब्लाउज के साथ फर्स्ट प्राइयोरिटी रखा।
आलिया भट्ट ने प्रिंटेड साड़ी के साथ स्क्वायर नेक ब्लाउज चुना था। जब-जब सितारों ने अपने अटायर के साथ हैवी नेकपीस पहना तब-तब उन्होंने इस तरह की नेकलाइन को चुना। यह रेट्रो और ट्रेंडी लुक देने में मदद करती है।
साड़ी, पार्टी से लेकर फेस्टिवल में कई सितारों ने साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज भी खूब पहना। यह नेकलाइन क्लासी और एलिगेंट दिखती है। आप इसे बड़े ईयररिंग्स और क्लीन बन के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी।
कॉन्टेम्परेरी साड़ी के साथ सोबर लुक के लिए जीरो नेक भी खूब पहना गया। इस पॉपुल ब्लाउज को ऑफिस या फॉर्मल इवेंट में सबसे ज्यादा पहना। क्योंकि ये बहुत की एलिगेंट लुक देता है।
फेस्टिव साड़ी के साथ डीप नेक के अलावा मॉडर्न फैशन के लिए हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लाउज को पहना गया। यह डिजाइन क्लासिक और एथनिक लुक के लिए बेस्ट है। इसमें कट-आउट्स, बैकलेस और डीप नेक एलिमेंट छाए रहे।
बड़ी बहु के आगे सब पानी! 2024 में इन ब्लाउज में Shloka Mehta लगीं रानी