
फैशन डेस्क: शादी, पार्टी हो या फिर कोई फेस्टिवल सलवार सूट हर इवेंट्स की शान बन चुके हैं। डैली वियर से लेकर पार्टीज वियर तक इनकी तगड़ी वैराइटी हर मार्केट्स में देखने को मिलती है। साल 2024 भी कुछ ऐसा ही रहा, जब फैशन की दुनिया एक से एक सलवार सूट डिजाइंस छाए रहे। इतना ही नहीं सालभर फैशन डिजाइनर्स ने बॉटम वियर्स यानि की सलवार पर भी खूब नए-नए पैटर्न्स आजमाएं। आज हम आपको बता रहे हैं कुर्ती के नीचे पहने गए ट्रेंडी सलवार डिजाइंस के बारे में, जो 2024 में हर महिला की अलमारी में छाए रहे।
फ्लेयर्ड और स्ट्रेट फिट वाले प्लाजो डिजाइन इस साल ट्रेंड में पटियाला को मात देते नजर आए। क्योंकि इसकी वजह वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक्स पर परफेक्ट फिट बैठना रहा। चाहे लॉन्ग कुर्ता हो या ए-लाइन, हर किसी के साथ इसे शानदार तरीके से पेयर किया गया।
बड़ी बहु के आगे सब पानी! 2024 में इन ब्लाउज में Shloka Mehta लगीं रानी
सलवार पैंट में एक और वैराइटी जो सबसे ज्यादा छाई रही, वो सिगरेट पैंट्स की थी। इसका टाइट-फिट और सिंपल डिजाइन, फॉर्मल और फेस्टिव दोनों ओकेजन के लिए परफेक्ट रहा। महिलाओं ने इस खूब स्ट्रेट कुर्ता और हील्स के साथ परफेक्ट लुक के लिए चुना।
समर्स फैशन में धोती पैंट्स की खूब डिमांड रही। इनको कई सितारों ने अनारकली, फ्रॉक और शॉर्ट लेंथ कुर्ती के साथ पेयर किया। इसका प्लिटेड और फ्लोई डिजाइन हमेशा मॉडर्न इंडो-वेस्टर्न लुक देता नजर आया।
शादी और पार्टी वियर के लिए घेरदार और फ्लेयर्ड डिजाइन शरारा पैंट का खूब क्रेज रहा। नेट से लेकर जॉर्जेट फैब्रिक में इनकी नई वैराइटी देखी गई। वहीं शरारा की तुलना में हल्की प्लीट्स और बेल बॉटम लुक के साथ गरारा भी ट्रेंडी रहा।
सिंपल और क्लासिक फिट में जो डेली वियर और ऑफिस लुक के लिए बेस्ट रहा, उसका नाम स्ट्रैट सलवार है। अनारकली कुर्ता के साथ ये कूल और कैजुअल वाइब देता रहा।
फ्री-फ्लोइंग और मॉडर्न लुक वाले फ्यूजन वियर के लिए स्कर्ट स्टाइल सलवार परफेक्ट रही। यह सलवार स्कर्ट और सलवार का फ्यूजन है, जो एलीगेंट और रॉयल लुक देती है। हाई स्लिट कुर्ता और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे खूब पहना गया।
Bun Hairstyle के 7 ट्रेंड, साड़ी-लहंगा पर देंगे पार्लर वाला महंगा ठाठ