सलवार को मिला एथनिक+फ्यूजन रंग, साल 2024 में छाए रहे ये डिजाइंस

Salwar design Trends in 2024: साल 2024 में सलवार सूट के डिज़ाइन ने फैशन की दुनिया में धूम मचाई। प्लाजो से लेकर स्कर्ट स्टाइल तक, हर तरह की सलवार ने महिलाओं के दिलों में जगह बनाई। जानिए कौन से डिज़ाइन रहे सबसे ज्यादा ट्रेंड में।

फैशन डेस्क: शादी, पार्टी हो या फिर कोई फेस्टिवल सलवार सूट हर इवेंट्स की शान बन चुके हैं। डैली वियर से लेकर पार्टीज वियर तक इनकी तगड़ी वैराइटी हर मार्केट्स में देखने को मिलती है। साल 2024 भी कुछ ऐसा ही रहा, जब फैशन की दुनिया एक से एक सलवार सूट डिजाइंस छाए रहे। इतना ही नहीं सालभर फैशन डिजाइनर्स ने बॉटम वियर्स यानि की सलवार पर भी खूब नए-नए पैटर्न्स आजमाएं। आज हम आपको बता रहे हैं कुर्ती के नीचे पहने गए ट्रेंडी सलवार डिजाइंस के बारे में, जो 2024 में हर महिला की अलमारी में छाए रहे।

1. प्लाजो पैंट्स (Palazzo Pants)

फ्लेयर्ड और स्ट्रेट फिट वाले प्लाजो डिजाइन इस साल ट्रेंड में पटियाला को मात देते नजर आए। क्योंकि इसकी वजह वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक्स पर परफेक्ट फिट बैठना रहा। चाहे लॉन्ग कुर्ता हो या ए-लाइन, हर किसी के साथ इसे शानदार तरीके से पेयर किया गया।

Latest Videos

बड़ी बहु के आगे सब पानी! 2024 में इन ब्लाउज में Shloka Mehta लगीं रानी

2. सिगरेट पैंट्स (Cigarette Pants)

सलवार पैंट में एक और वैराइटी जो सबसे ज्यादा छाई रही, वो सिगरेट पैंट्स की थी। इसका टाइट-फिट और सिंपल डिजाइन, फॉर्मल और फेस्टिव दोनों ओकेजन के लिए परफेक्ट रहा। महिलाओं ने इस खूब स्ट्रेट कुर्ता और हील्स के साथ परफेक्ट लुक के लिए चुना।

3. धोती पैंट्स (Dhoti Pants)

समर्स फैशन में धोती पैंट्स की खूब डिमांड रही। इनको कई सितारों ने अनारकली, फ्रॉक और शॉर्ट लेंथ कुर्ती के साथ पेयर किया। इसका प्लिटेड और फ्लोई डिजाइन हमेशा मॉडर्न इंडो-वेस्टर्न लुक देता नजर आया। 

4. शरारा और गरारा पैंट्स (Sharara-Gharara Pants)

शादी और पार्टी वियर के लिए घेरदार और फ्लेयर्ड डिजाइन शरारा पैंट का खूब क्रेज रहा। नेट से लेकर जॉर्जेट फैब्रिक में इनकी नई वैराइटी देखी गई। वहीं शरारा की तुलना में हल्की प्लीट्स और बेल बॉटम लुक के साथ गरारा भी ट्रेंडी रहा।

5. स्ट्रेट सलवार (Straight Salwar)

सिंपल और क्लासिक फिट में जो डेली वियर और ऑफिस लुक के लिए बेस्ट रहा, उसका नाम स्ट्रैट सलवार है। अनारकली कुर्ता के साथ ये कूल और कैजुअल वाइब देता रहा। 

6. स्कर्ट स्टाइल सलवार (Skirt-Style Salwar)

फ्री-फ्लोइंग और मॉडर्न लुक वाले फ्यूजन वियर के लिए स्कर्ट स्टाइल सलवार परफेक्ट रही। यह सलवार स्कर्ट और सलवार का फ्यूजन है, जो एलीगेंट और रॉयल लुक देती है। हाई स्लिट कुर्ता और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे खूब पहना गया। 

Bun Hairstyle के 7 ट्रेंड, साड़ी-लहंगा पर देंगे पार्लर वाला महंगा ठाठ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts