410 करोड़ की मालकिन है 12 साल की बच्ची, जानें कैसे घर बैठे कमा रही Millions

Shfa Net Worth 410 Crore!: जिन के घर में छोटे बच्चे हैं वह shfa को अच्छी तरह जानते होंगे। सफा के वीडियोज बच्चे खाफी पसंद करते है और पूरी दुनिया में उनके वीडियो देखे जाते हैं। जानें कैसे शफा बनीं करोड़ों की मालकिन।

इन दिनों YouTube जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म कई व्यक्तियों के लिए इनकम के आकर्षक सोर्स बन चुके हैं। डिजिटल की दुनिया में इंटरनेट के जरिए पैसा कमाने के कहीं स्त्रोत हैं। इन सब में Youtube का नाम सबसे ऊपर आता है। आजकल के कहीं युवा पीढ़ी Youtube को पहली पसंद मानती है। बच्चो से लेकर बूढ़े तक सभी YouTube पर देखने के साथ-साथ यहां से खूब अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसी ही एक सफलता की कहानी शफा की है, जिसकी दुनिया भर के बच्चों के बीच लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। 19 दिसंबर 2011 को जन्मी शफा लगभग 12 साल की हैं और वो एक यूट्यूब सेंसेशन हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रहने वाली शफा अपने रोजाना रुटीन के वीडियोज यूट्यूब पर शेयर करती हैं और इसके टाइटल अरबी में होते हैं।

12 साल की बच्ची और मां ऐसे करती हैं कमाई

Latest Videos

यूट्यूबर शफा (Youtuber Shfa) को हर कोइ जानता है। खासकर जिन के घर में छोटे बच्चे हैं वह shfa को अच्छी तरह जानते होंगे। सफा के वीडियोज बच्चे खाफी पसंद करते है और पूरी दुनिया में उनके वीडियो देखे जाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रहने वाली शफा काफी एक्टिव हैं और उनका यूट्यूब चैनल मां द्वारा मैनेज किया जाता है। देखते ही देखते शफा और उनकी मां अब यूट्यूब के जरिए मोटी कमाई कर रही हैं। दोनों ने 2015 में इस चैनल की शरुआत की थी। 

महीने के करोड़ों रुपए कमाती है ये 12 साल की बच्ची 

YouTube डेटा विश्लेषण और abplive की एक रिपोर्ट के अनुसार, शफा प्रति 1000 व्यूज पर 1.21 डॉलर कमाती है, जो हाल के दिनों में लगभग 100 रुपये के बराबर है। अकेले मई 2023 में शफा ने यूट्यूब  $200,000 कमाए हैं। कई मौकों पर उनकी मासिक कमाई $300,000 (2,45,83,800 रुपए)से अधिक हो गई है। पिछले सात दिनों में, शफा ने 77.4 हजार डॉलर जमा किए, जबकि पिछले 30 दिनों में उनकी कमाई 1.27 लाख डॉलर और पिछले 90 दिनों में 6.76 लाख डॉलर रही है।

शफा हैं इतने करोड़ की मालकिन

पिछले आठ साल में शफा ने 984 वीडियो अपलोड किए गए हैं। इन वीडियोज के साथ, शफा की कुल कमाई अरबों डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गई है। फिलहाल, शफा की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर यानि 410 करोड़ रुपये से अधिक है। शफा की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है और इससे कई लोग इंस्पायर हैं।

और पढ़ें-  Sara Tendulkar का ये छोटू बैग है बहुत महंगा, इस कीमत में आप खरीद लेंगे तीन iphone 14

Guru Purnima 2023: इन आदर भरे मैसेज और कोट्स से अपने गुरुजी और टीचर्स को करें नमन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi