अक्सर नाम चुनते समय माता-पिता चाहते हैं कि नाम छोटा हो, बोलने में आसान हो और उसका अर्थ पॉजिटीव गुणों से भरा हो। आजकल दो अक्षर वाले नाम न सिर्फ मॉडर्न लगते हैं, बल्कि लंबे समय तक ट्रेंड में भी रहते हैं। यहां ऐसे ही 50 मुस्लिम बच्चियों के प्यारे नाम लाए हैं, जिसमें से अपनी बेटी के लिए नाम चुन सकते हैं।