
Home Remedies to Get Rid of Pigeons: यह समस्या हर शहर के घरों में बहुत आम है, कबूतरों के पंख, गंदगी और लगातार बैठने से होने वाली परेशानी। बालकनी, खिड़कियों और एसी के ऊपर कबूतर बैठते हैं, घोंसले बनाते हैं और जगह को गंदा कर देते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि बिना किसी नुकसान पहुंचाए, सिर्फ कुछ आसान ट्रिक्स से आप उन्हें अपने घर से दूर रख सकते हैं। यहां दिए गए ये 3 हैक्स न सिर्फ कारगर हैं, बल्कि बेहद सस्ते में तुरंत असर भी दिखाते हैं।
पुरानी सीडी या DVD कबूतरों को भगाने का सबसे आसान और बिना खर्च वाला जुगाड़ है। जैसे ही हवा चलेगी, सीडी सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करती है और चमकीली किरणें चारों तरफ फैलती हैं।
कबूतर ऐसे रिफ्लेक्शन से डर जाते हैं, इसलिए वे उस जगह बैठने से बचते हैं। बस एक-दो सीडी को धागे से बांधें और उन्हें उस जगह टांग दें जहां कबूतर अक्सर बैठते हैं, खिड़की ग्रिल, छज्जा या AC यूनिट में इसे टांगे।
इसे भी पढ़ें- कटे हुए फल नहीं होंगे खराब, जानें मक्खियों को दूर भगाने के आसान तरीके
इसे भी पढ़ें- पानी और एल्युमिनियम फॉइल से आजमाएं हैक्स, घर में मच्छर-मक्खी की एंट्री हो जाएगी बैन