Puffer Jacket vs Woolen Coat: कौन देता है ज्यादा गर्माहट?

Published : Dec 10, 2025, 04:10 PM IST
Puffer jacket vs woolen coat

सार

Puffer vs Woolen Coat: सर्दियों में आप भी अलग-अलग प्रकार की जैकेट और कोट पहनते होंगे, लेकिन पफर जैकेट और वूलन कोट में से कौन सा शरीर को ज्यादा गर्माहट देता है, आइए जानते हैं...

Which Is Warmer Puffer Or Wool Coat: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अलग-अलग प्रकार के जैकेट, स्वेटर और कोट आते हैं। खासकर ज्यादा सर्दी वाले मौसम में लोग पफर जैकेट या वूलन कोट पहनते हैं। पफर जैकेट ऊपर से चिकने कपड़े में होती है, जिसके अंदर रुई जैसा फैब्रिक होता है, जिससे ये शरीर को गर्माहट देती है। वहीं, वूलन कोट ऊनी धागों से तैयार किए जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पफर जैकेट और वूलन कोट में से कौन सा ज्यादा बेहतर होता है और मौसम के अनुसार आपको कौन सा कब पहनना चाहिए, आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं...

पफर जैकेट और वूलन कोट में कौन देता है ज्यादा गर्माहट

पफर जैकेट में डाउन फिलिंग होती है, जो शरीर की गर्मी को लॉक कर देती है। बहुत ज्यादा ठंड या स्नोफॉल वाले इलाकों में ये बेस्ट होती है। वहीं, वूलन कोट नेचुरली गर्म होते है, लेकिन इसमें पफर जितना इंसुलेशन नहीं होता, ये नॉर्मल से लेकर मॉडरेट कोल्ड वेदर के लिए बेस्ट है। आप ऑफिस, कॉलेज, पार्टी में इस तरह के वूलन कोट पहन सकते हैं।

और पढ़ें- Ethnic Jacket Designs: टेलर से बनवाएं 4 एथनिक जैकेट, फेस्टिव लुक को दें मॉडर्न टच

स्टाइल के मामले में कौन सा ज्यादा बेहतर

स्टाइल के मामले में वूलन कोट ज्यादा क्लासी और एलीगेंट लुक देते हैं। ये स्लीक और स्ट्रेट फिट होते हैं, जिससे बॉडी को अच्छा शेप मिलता है। वहीं, पफर जैकेट कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है और जींस, हाई नेक के साथ इस तरह के जैकेट ट्रेंडी लगती हैं।

ये भी पढे़ं- 12°C सर्दी में भी लगेगी गर्मी, पतिदेव को गिफ्ट करें ऐसी विंटर जैकेट

सर्दियों में पफर जैकेट या वूलन कोट में कौन सा ज्यादा बेहतर

पफर जैकेट दिखने में भारी लगती है, लेकिन ये हल्की होती है। अगर आप लंबे समय तक विंटर प्रोटेक्शन चाहते हैं, तो पफर जैकेट बेस्ट ऑप्शन है। जबकि, वूलन कोट थोड़े भारी होते हैं, इसलिए कम समय के लिए आप वूलन कोट पहन सकते हैं। पफर जैकेट बारिश और बर्फ में भी आसानी से ड्राई हो जाती है और शरीर के अंदर ठंड नहीं पहुंचने देती, जबकि वूलन कोट बारिश या बर्फ में गीले हो सकते हैं और शरीर को ठंडा कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको गर्माहट चाहिए तो पफर जैकेट और स्टाइलिश या क्लासी लुक के लिए वूलन कोट बेहतर ऑप्शन है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में लड़के जरूर ट्राय करें ये 5 ट्रेंडी मफलर, लुक देख सब कहेंगे Wow
कॉलेज स्टूडेंट्स ऐसे करें 1K बजट में विंटर शॉपिंग