Women Winter Fashion 2025: इस विंटर, वूलन फैशन में कई नए पैटर्न ट्रेंड कर रहे हैं। यहां देखें 8 डिजाइन जो गर्माहट के साथ स्टाइलिश लुक देंगे। ये लेटेस्ट स्टाइल आपके विंटर वॉर्डरोब को एक ट्रेंडी अपडेट देंगे।

ठंड बढ़ते ही वॉर्डरोब में सबसे पहले जगह वूलन वियर को मिलती है, लेकिन हर साल एक ही टाइप के स्वेटर और जैकेट पहनकर मन बोर हो जाता है। इस सीजन फैशन में ढेर सारे नए पैटर्न आए हैं, जो न केवल गर्माहट देंगे बल्कि पूरे लुक को ट्रेंडी भी बना देंगे। यहां देखें ऊनी स्वेटर और जैकेट की लेटेस्ट डिजाइन की वैरायटी, जिन्हें आप इस विंटर में जरूर ट्राय कर सकती हैं।

ओवरसाइज ऊनी स्वेटर (Oversized Woolen Sweater)

इस साल ओवरसाइज स्टाइल सबसे बड़ा ट्रेंड है। यह कंफर्ट और स्टाइल दोनों देता है। इसे आप कम बजट में चुनकर जींस, स्कर्ट और ट्राउजर सबके साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। इसमें आप न्यूट्रल शेड्स जैसे बेज, ग्रे, क्रीम कलर में चुनें।

और पढ़ें - भाई की ब्राइड भी लगेगी फीकी, पहनें वरुण धवन से 4 एथनिक वियर

View post on Instagram

केबल-निट पैटर्न (Cable-Knit Sweaters)

ऑफिस-वियर के लिए केबल-निट पैटर्न बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि क्लासिक केबल निट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। इससे आपको Thick, warm और elegant लुक मिलेगा। मफ्लर या लॉन्ग बूट्स के साथ लुक और भी स्मार्ट मिलेगा। 

हाई-नेक या टर्टलनेक स्वेटर (Turtleneck Designs)

मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहिए तो आपको हाई-नेक या टर्टलनेक स्वेटर डिजाइंस लेने चाहिए। टर्टलनेक की डिमांड हर विंटर रहती है। ये ब्लेजर या कोट के अंदर पहनने पर बेहद क्लासी लगते हैं। हर लेडी के साथ डार्क शेड्स जैसे ब्लैक, बरगंडी, नीवी टॉप जैसे ऑप्शन जरूर होने चाहिए। 

View post on Instagram

बॉम्बर स्टाइल वूलन जैकेट (Wool Bomber Jackets)

जैकेट में इस साल बॉम्बर स्टाइल का बोलबाला है। ये आपको लाइट-वेट, स्पोर्टी और ट्रेंडी लुक देते हैं। कॉलेज गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। आप जब इसे डेनिम या जॉगर के साथ पेयर करेंगी तो शानदार लुक मिलेगा।

और पढ़ें - गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच

View post on Instagram

लॉन्गलाइन वूलन जैकेट (Longline Wool Coat)

लॉन्ग कोट हर लड़की के वॉल्डरोब में होना चाहिए। ये बहुत गर्म होते हैं और शोल्डर से एंकल तक एकदम स्लमिंग लुक देते हैं। आपको इससे मोनोक्रोम आउटफिट के साथ बेहद एलीगेंट लुक मिलेगा।

View post on Instagram

फर-डिटेल्ड जैकेट (Fur Collar / Fur Hood Jacket)

गर्माहट के साथ स्टाइल चाहिए तो फर-डिटेल बेस्ट रहेगा। हल्की-फुल्की शिमरी टच के साथ आप इसे पार्टी और आउटिंग में स्टाइल करेंगी तो ये खूब सूट करेगा। इसमें पेस्टल कलर्स में खूब ट्रेंडिंग डिजाइंस ऑनलाइन मिल रहे हैं।

View post on Instagram

वूलन कार्डिगन विद बटन (Buttoned Warm Cardigan)

वूलन में ईजी लेयरिंग ऑप्शन चाहिए तो सिंपल बटन-डाउन कार्डिगन हर उम्र की फेवरेट हैं। ट्रेडिशनल से लेकर Indo-western आउटफिट हर लुक पर सूट करेगा। इसमें आपको सॉलिड और प्रिंटेड दोनों के ब्यूटीफुल ऑप्शन मिल जाएंगे। 

View post on Instagram

कलर-ब्लॉक्ड स्वेटर (Color Block Patterns)

विंटर में ब्राइट टच चाहिए तो आपको कलर ब्लॉक्ड स्वेटर लेने चाहिए। यंग और फन लुक के लिए कलर ब्लॉकिंग बेस्ट रहता है। इन दिनों मल्टीकलर पैटर्न का ट्रेंड है। इसे पहनकर एकदम फोटोजनिक और इंस्टाग्राम रेडी लुक मिलेगा।