Men's Jacket and sweatshirt for Winter: अगर आप इस सर्दी अपने पतिदेव को ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं जो उनके काम भी आए और आपकी केयर भी दिखाए, तो इन जैकेट्स में से कोई भी परफेक्ट चॉइस होगी। ये गिफ्ट प्रैक्टिकल भी है और स्टाइल को भी एक लेवल ऊपर ले जाता है!
सर्दियां शुरू होते ही सबसे पहले बात कम्फर्ट और गरमाहट की आती है। अगर बात पतिदेव की हो, तो उन्हें ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जो स्टाइलिश भी हो और ठंड में प्रैक्टिकल भी रहे। मार्केट में आजकल कई तरह की विंटर जैकेट्स मिलती हैं जो 12°C जैसी ठंडी तापमान में भी शरीर को पूरी तरह गर्म रखती हैं। अगर आप हसबैंड के लिए एक ऐसी जैकेट ढूंढ रही हैं जो हर दिन पहनने लायक हो और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाए, तो ये 6 जैकेट्स परफेक्ट गिफ्ट बन सकती हैं।
हाई हीट रिटेंशन के लिए अल्ट्रा लाइटवेट पफर जैकेट
पफर जैकेट का मोटा लेकिन हवा-भरा डिजाइन शरीर की गर्मी को बाहर नहीं जाने देता। ये 12°C में भी आरामदायक, पानी और हवा दोनों से बचाव देता है। रोजाना ऑफिस या बाइक राइड ये लिए ये परफेक्ट है।
और पढ़ें- सस्ता लहंगा बनेगा लाखटकिया, नीचे पहनें ये 3 टाइप के केन-केन

थर्मल-लाइनिंग वाली बॉम्बर जैकेट
बॉम्बर जैकेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। अंदर थर्मल फ्लीस लाइनिंग और बाहर स्टाइलिश मैट फिनिश होती है। इस तरह के पैटर्न जींस, चिनो, फॉर्मल सबके साथ सूट करती है।
किफायती और सुपर वार्म फ्लीस जैकेट
फ्लीस मटीरियल कम कीमत में ज्यादा गर्माहट देता है। इसका वजन बेहद हल्का रहता है। साथ ही इनडोर-आउटडोर दोनों में पहनने लायक रहती है। ये मशीन वॉश फ्रेंडली रहती है यानी इसका मेंटेन करना आसान रहता है।
और पढ़ें- सोफा+रिक्लाइनर चुनने की 5 एक्सपर्ट टिप्स, होम डेकोर चमक उठेगा

गर्मी को लॉक रहेंगी वाटरप्रूफ विंडचीटर जैकेट
ठंडी हवा से बचने के लिए एक विंडचीटर जैकेट काफी है। इसमें एयरटाइट जिपर्स, वाटर-रेसिस्टेंट फैब्रिक और बाइक चलाने वाले हसबैंड के लिए बेस्ट गिफ्ट है। इस तरह की जैकेट आपको अपने पतिदेव को जरूर गिफ्ट करनी चाहिए। ये आपको 2-3 हजार की रेंज में मिल जाएगी।

रॉयल और क्लासी क्विल्टेड जैकेट
यह जैकेट न तो बहुत भारी होती है न बहुत हल्की, ये एकदम परफेक्ट बैलेंस देती है। क्विल्टेड पैटर्न से इंसुलेशन बढ़ता है और 12°C तक शानदार गर्मी देती है। फॉर्मल इवेंट्स के लिए भी ये काफी सूट करती है।
