मानसून में एक्ने से भर गया है चेहरा? 3 Homemade Masks हफ्तेभर में लौटा देंगे खोई रौनक

3 DIY Face Masks for Acne: बरसात का मौसम अधिक ह्यूमिड होता है, ऐसे में त्वचा अधिक ऑयल प्रोड्यूस करती है, जिसकी वजह से एक्ने की समस्या बढ़ जाती हैं। जानें 3 होममेड फेस पैक, जो दूर करेंगे एक्ने की परेशानी।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 19, 2023 1:14 PM IST

15
एक्ने के लिए जानें 3 होममेड फेस पैक

मानसून में ह्यूमिडिटी और नमी की वजह से हर तरह बैक्टीरिया फैल जाते हैं। इसकी वजह से फेस इंफेक्शन का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में हमारी स्किन बुरी तरह से प्रभावित होती है और इसपर एक्ने, पिम्पल्स आदि की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि बरसात का मौसम अधिक ह्यूमिड होता है, ऐसे में त्वचा अधिक ऑयल प्रोड्यूस करती है, जिसकी वजह से एक्ने की समस्या बढ़ जाती हैं। अब ऐसे आप घर बैठे-बैठे ही आप इस परेशानी को हल कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 3 होममेड फेस पैक, जिनका इस्तेमाल कर आप एक्ने की समस्या चुटकियों में हल कर सकती हैं।

25
त्वचा को दिन में कम से कम 2 बार जरूर क्लीन करें

एक्ने से बचने के लिए बरसात के मौसम में त्वचा पर जमें एक्स्ट्रा ऑयल और इम्प्योरिटीज को हटाने के लिए आप अपनी त्वचा को दिन में कम से कम 2 बार जरूर क्लीन करें। यह त्वचा से धूल, गंदगी और तेल को निकालने में मदद करेगा। एक्ने या पिम्पल्स को अवॉयड करने के लिए त्वचा को हलके हाथों से एक्सफोलिएट करें। इसके लिए सीरम या फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। साथ ही कुछ घरेलु स्क्रब जैसे की खीरा, बेसन और मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह इम्प्योरिटीज को बाहर निकाल देते हैं।

35
1- हल्दी फेस मास्क

जब खूबसूरत त्वचा की बात आती है तो हल्दी हमेशा नंबर-1 पर होती है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। चेहरे के मास्क के लिए ½ कप बेसन, 2 चम्मच हल्दी पाउडर और घी या बादाम का तेल मिलाएं और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे त्वचा पर 5 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। हल्दी मुंहासों और दाग-धब्बों का इलाज और रोकथाम कर सकती है।

45
2- खीरे का फेस मास्क

खीरा त्वचा पर हमेशा चमत्कारी प्रभाव डालता है। यह सूजन, जलन और दर्द को कम करता है। बेहतर परिणाम के लिए एक छोटा खीरा और 1 कप ओटमील को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर 30 मिनट के लिए लगाएं और धो लें।

55
3- ऐड वाइट फेस मास्क

अंडे के सफेद भाग में हाई लाइसोजाइम कंटेंट होता है जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं, बल्कि अंडे की सफेदी में कसैले गुण भी होते हैं जो छिद्रों को बंद करने वाली गंदगी, मैल और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं। इसे आप डायरेक्ट अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं और 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos