World Emoji Day 2023: इन मजेदार इमोजी को जोड़कर करें Brain teaser सॉल्व

World emoji day 2023: अगर आप भी अपने फोन में इमोजी का यूज करते हैं, तो आपको बता दें कि 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है। तो चलिए इमोजी डे पर हम आपको बताते हैं इमोजी से बनी मजेदार पहेलियां जिन्हें सॉल्व करने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे...

Deepali Virk | Published : Jul 17, 2023 2:26 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 07:59 AM IST
18

वर्ल्ड इमोजी डे 2023

हर साल 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है। इमोजी की शुरुआत 1990 के दौर में जापान में हुई थी और धीरे-धीरे मोबाइल पर इसका इतना इस्तेमाल बढ़ने लगा कि आजकल बातें भी इमोजी से ही हो जाती है। इमोजी की इसी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है।

28

इस इमोजी को जरा ध्यान से देखिए इंग्लैंड का फ्लैग और हाथ जोड़ने की इस इमोजी को देखकर आपको गैस करना है कि यह कौन सी मूवी है?

उत्तर- नमस्ते लंदन

38

इस चार इमोटिकॉन को ध्यान से देखिए कमोड, एक उंगली, लव बर्ड्स और किताब इसमें एक फिल्म का नाम छुपा हुआ है?

उत्तर- टॉयलेट एक प्रेम कथा

48

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इस ऐप को जरूर जानते होंगे। एक राइट का साइन और एक कॉलिंग का साइन इन दोनों को मिलाकर एक मोबाइल ऐप बनती है?

उत्तर- टिक टॉक

58

इन तीन इमोजी में एक बहुत ही डिलीशियस मिठाई का नाम छुपा हुआ है?

उत्तर- रसगुल्ला

68

इन दो इमोजी को मिलाकर भी एक मोबाइल ऐप बनती है, जिसका इस्तेमाल हर युवा करता है?

उत्तर- शेयरचैट

78

पानी का ड्रॉप, A लेटर और एक मक्खी की इमोजी में भारत की राष्ट्रीय मिठाई और सब की फेवरेट मिठाई छुपी हुई है?

उत्तर- जलेबी

88

चाबी, शोर और A लेटर से एक लड़की का नाम बनता है, जरा ढूंढ के बताएं? 

उत्तर- किशोरी

और पढ़ें- रक्षाबंधन से दिवाली 2023 तक, जल्द आने वाले हैं इस साल के 6 सबसे लोकप्रिय फेस्टिवल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos