Sawan Shivratri 2023: भोलेनाथ की प्रिय सावन शिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और तस्वीरें

Published : Jul 14, 2023, 05:15 PM ISTUpdated : Jul 15, 2023, 09:23 AM IST

Sawan Shivratri 2023 wishes: सावन शिवरात्रि का पवित्र त्योहार 15 जुलाई, शनिवार को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों, रिश्तेदार और आसपास के लोगों को भगवान शिव की ये तस्वीर और शुभकामना संदेश भेजकर कर सकते हैं...

PREV
19

इस सावन शिवरात्रि के शुभ दिन की सुंदरता का अनुभव करें और भगवान शिव की दिव्य उपस्थिति को महसूस करें। सावन शिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई।

29

भगवान शिव आप पर अपना आशीर्वाद बरसाएं जिससे आपके जीवन में सुख, शांति, अच्छा स्वास्थ्य, धन, समृद्धि और सद्भाव आए। सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

39

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इनकी करते हैं सब देवता। इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब। सावन शिवरात्रि की हार्दिक बधाई।

49

भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्योहार है। हैप्पी सावन शिवरात्रि

59

चिलम के धुएं में हम खोते चले गए, बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए। जाने क्या बात है महादेव के नाम में, न चाहते हुए भी उनके होते चले गए। जय महाकाल

69

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको, उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको, आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की और हर किसी का प्यार मिले आपको। सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं...

79

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है, करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है। ॐ नमः शिवाय, हैप्पी सावन शिवरात्रि 2023

89

मैं कामना करता हूं कि शिवरात्रि का यह शुभ अवसर आपके चारों ओर मौजूद सभी अंधेरे और समस्याओं को खत्म करके आपके जीवन को सकारात्मकता से भर दें। सभी को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

99

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किए जा। सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

और पढ़ें- Sawan Shivratri vrat recipe: बेसन को छोड़ इस बार बनाएं व्रत वाला सुपर टेस्टी ढोकला, खाने वाले भी चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Recommended Stories