बांधवगढ़ से लेकर पन्ना तक यह 6 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है मध्यप्रदेश में घूमने लायक सबसे खूबसूरत जगह

लाइफस्टाइल डेस्क: एडवेंचर लवर्स को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का सबसे ज्यादा शौक होता है। ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश में है और यहां की खूबसूरती को एकदम रूट्स से देखना चाहते हैं, तो आपको यह 6 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जरूर विजिट करनी चाहिए...

Deepali Virk | Published : Jul 13, 2023 8:23 AM IST / Updated: Jul 13 2023, 01:56 PM IST
16

बांधवगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क अति बाघ भ्रमण क्षेत्र है। कहते है यहां प्राचीन खंडहर और बांधवगढ़ किला है। बाघों के अलावा, यह पार्क तेंदुआ, सांभर हिरण, भौंकने वाले हिरण और कई पक्षी प्रजातियों का घर है।

26

कान्हा नेशनल पार्क

सतपुड़ा रेंज में स्थित कान्हा नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े और सबसे फेमस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में से एक है। बंगाल टाइगर्स के अलावा इस पार्क में अन्य वन्य जीव प्रजातियां जैसे बारहसिंघा (दलदल हिरण), तेंदुआ, स्लॉथ भालू और कई प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं।

36

पन्ना नेशनल पार्क

पन्ना शहर के पास स्थित पन्ना नेशनल पार्क अपनी बाघ आबादी और हरी भरी पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। यह पार्क केन नदी के तट पर स्थित है और अन्य वन्यजीव प्रजातियों जैसे तेंदुए, स्लॉथ भालू, भारतीय भेड़िये और विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों का घर है। पन्ना नेशनल पार्क अपने हीरे के भंडार और हीरे की खदानों के लिए भी जाना जाता है।

46

पेंच वाइल्ड लाइफ पार्क

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में फैला पेंच नेशनल पार्क विभिन्न प्रकार के जीवों के लिए प्रसिद्ध है। ये बाघों, तेंदुओं, स्लॉथ भालू, जंगली कुत्तों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों का घर है। पेंच नदी पार्क से होकर बहती है, जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाती है।

56

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

सतपुड़ा रेंज में स्थित सतपुड़ा राष्ट्रीय पार्क एक अद्वितीय अनुभव आपको दे सकता है। यह पहाड़ियों, घाटियों और गहरी नदियों के लिए जाना जाता है। यह पार्क बाघों, तेंदुओं, भारतीय बाइसन (गौर), सांभर हिरण, जंगली सूअर और विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों का घर है। यहां की नाव सफारी और पैदल सफारी टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है।

66

संजय-दुबरी नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित संजय-दुबरी नेशनल पार्क एक छुपा हुआ सोना है। इस पार्क की विशेषता इसके पहाड़ी इलाके, घने जंगल और प्राचीन सुंदरता है। यहां बाघों, तेंदुओं, जंगली कुत्तों, भालू और विभिन्न पक्षी प्रजाति पाई जाती हैं। पार्क में शांत और सुंदर बाणसागर जलाशय भी शामिल है।

और पढ़ें- दुनिया के इन 10 देशों में शादी होते ही टूट जाते हैं रिश्ते!

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos