पेट डॉग के साथ भी Plantation Possible! लगाएं 4 Indoor Plants

Published : Nov 27, 2025, 02:30 PM IST
pet friendly indoor plants india

सार

Indoor Plants Home: घर में डॉग है तो बेफिक्र होकर लगाएं ये 4 इंडोर प्लांट्स। ये न केवल हवा शुद्ध करते हैं बल्कि आपके आशियाने को देते हैं एस्थेटिक लुक। जानिए स्पाइडर प्लांट से लेकर अरेका पाम तक की कीमत और देखभाल के टिप्स।

घर में इनडोर प्लांट लगाने का चलन बढ़ चुका है। एक तो ये घर को एस्थेटिक और खूबसूरत बनाता है साथ ही हवा भी शुद्ध करता है। बीते कुछ समय से स्मॉल बट ब्यूटीफुल प्लांट खूब पसंद किए जा रहे हैं। वैसे तो हर प्लांट की अपनी अलग खूबी होती है लेकिन जिन लोगों के पास घर में Pet Dogs होते हैं, उन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। दरअसल, आज हम आपको ऐसे 4 पौधों के बारे में बताएंगे जो पेट फ्रेंडली होने के साथ ही आशियाने की सुंदरता में भी चार चांद लगाते हैं।

स्पाइडर प्लांट

होम डेकोर में स्पाइडर प्लांट सबसे सेफ और पेट फ्रेंडली पौधा माना जाता है। इसकी रिबन जैसी खूबसूरत पत्तियां बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे हैंगिंग बास्केट या फिर छोटे से गमले में लगाएं। खास बात है कि ये पौधा बिना पानी और कम रोशनी में अच्छे से बढ़ता है। बाजार में 79-300 रु तक इसे कई वैरायटी मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Areca Palm Care Tips: एरिका पाम से बढ़ाएं लिविंग रूम की सुंदरता, विंटर में डालें 2 तरह के खाद

अरेका पाम

कुत्ता अगर पत्तियों को चबाने की कोशिश करता है तो आप अरेका पाम पौधा घर पर लगा सकते हैं। ये बिल्कुल ट्रॉपिकल ट्री जैसा अहसास कराता है और डॉग्स के सेफ भी है। इतना ही नहीं, जो लोग नेचुरल तौर पर घर की हवा शुद्ध करना चाहते हैं वो इसे विकल्प बनाएं। ऑनलाइन से ऑफलाइन 129रु से 599रु तक ये आपको मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Cactus Plant: घर सजाने का आसान तरीका, लगाएं 4 सुंदर कैक्टस

बॉस्टन फर्न पौधा

सर्दियों में बोस्टन फर्न प्लांट तेजी से बढ़ता है। इसे घने और नाजुक पत्ते खूबसूरत लुक देते हैं। आप इसे कमरे के अलावा गार्डन में भी लगा सकते हैं। ये भी पेट सेफ पौधों में एक हैं जो 99-200 रु की रेंज में मिल जाएगा। इस प्लांट को सीधे धूप देना खतरनाक हो सकता है, आप ठंडे जगह पर इसे रखें और पत्तों को समय-समय पक कांटते रहे।

मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा भारतीय घरों में बहुत फेमस है, ये केवल सौभाग्य नहीं बल्कि समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। आप इसे दीवार से लेकर किचन के कोने तक लगा सकते हैं। साथ ही ये पालतू जानवरों के लिए सेफ भी है। इसे न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है और न ही देखभाल की। आपको 79 रु से 150 रु में ये मिल जाएगा।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

पालतू जानवरों के लिए कौन से पौधे विषैले हैं ?

अगर आपके घर में बिल्ली या डॉग है तो स्नैक प्लांट, पीस लिली और रबर प्लांट जैसे पौधे लगाने से बचना चाहिए। इनकी पत्तियां चबाने से पेट डॉग को पेट दर्द, उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।

पौधों को जानवरों से कैसे बचाएं ?

  • पौधे को ऊंचे स्टैंड या हैंगिंग प्लांटर पर लगाएं
  • पौधों को कैट ग्रास से सुरक्षित रखें
  • भारी गमलो का इस्तेमाल करें 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बहन की शादी में लगेंगी उर्वशी, पहनें शिल्पा शेट्टी सी बीड्स साड़ी
छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक