Areca Palm Tree: एरिका पाम को इंडोर प्लांट्स में सबसे खूबसूरत पौधों में से एक माना जाता है। लेकिन सर्दियों में यह पौधा अक्सर खराब होने लगता है। तो चलिए जानते हैं कि ठंड के मौसम में इसे कैसे हरा-भरा और लहलहाता रखा जा सकता है।
Winter Plant Care Tips: सर्दियों के मौसम में पौधों की खास देखभाल की जरूरत होती है, खासकर इंडोर प्लांट्स की। एरिका पाम भी उन्हीं में से एक है। ठंड में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं, पत्तों पर काले-छोटे डॉट दिखाई देते हैं और कई बार यह अचानक सूख भी जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि नर्सरी से लाने के बाद या सर्दी के समय एरिका पाम की देखभाल कैसे की जाए, क्योंकि यह पौधा लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। तो चलिए जानते हैं एरिका पाम के लिए सही केयर गाइड।
नर्सरी से लाने के बाद एरिका पाम की मिट्टी को हटा कर जड़ को अच्छी तरह साफ कर दें। क्योंकि नर्सरी में प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए खूब यूरिया और पानी डालते हैं। लेकिन जब आप इसे घर लाते हैं, तो 2-3 हफ्ते में ही ये सूख जाता है। इसलिए जब वहां से प्लांट लाएं तो सारी मिट्टी हटाकर आप खुद से मिट्टी तैयार करें।
कैसे तैयार करें मिट्टी
60 प्रतिशत मिट्टी लें, उसमें 20 प्रतिशत कोकोपीट डालें और 20 प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट मिलाकर ड्रेनेज होल वाले गमले में भरकर प्लांट को लगा दें।
विंटर में प्लांट की देखभाल
वैसे तो एरिका पाम को शेड्स यानी छांव में रखा जाता है। लेकिन विंटर में इसे एक से दो घंटे की धूप चाहिए होती है। इसलिए इसे कमरे से निकालकर ऐसी जगह पर शिफ्ट कर दें जहां उसे धूप मिल सकें।
और पढ़ें: Cactus Plant: घर सजाने का आसान तरीका, लगाएं 4 सुंदर कैक्टस
खाद कौन सा डाले
एरिका पाम में नाइट्रोजन युक्त खाद डालें। ये प्लांट को बढ़ने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें bone fertilizer डालें। इससे उसे कैल्शियम मिलेगा और पत्तियां चमकदार होगी। ब्लैक डॉट नहीं आएंगे।
कितने दिन पर डालें प्लांट में खाद
हर 15 दिन पर आप एक -दो चम्मच खाद प्लांट में डालें। फिर इसे मिट्टी में मिला दें। इसके बाद में पानी डाल दें और धूप में रखें। ताकि मिट्टी हल्का सा सूख जाएं।
कितने दिन पर एरिका पाम में पानी डालें
एरिका पाम की मिट्टी को लेकर मुट्ठी बांधें। अगर मिट्टी बंध जाती है, तो उसमें पानी डालने की जरूरत नहीं हैं। लेकिन मिट्टी भूरभूरी होती है, तो पानी डालें। विंटर में आप 7 दिन में पानी डालें। लेकिन पहले ये टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें: कलियों से भरेगा गुलाब प्लांट, गार्डनर्स के लिए 5 सुपर हैक्स
