पोंगल दक्षिण भारत का सबसे खास और बड़ा फसल उत्सव है, जो खुशहाली, प्रकृति और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन घर के आंगन को रंगोली से सजाने की परंपरा है, लेकिन हर बार महंगे रंग, फूल या डेकोरेशन की जरूरत नहीं होती। थोड़ी सी क्रिएटिविटी और पारंपरिक सोच के साथ आप बहुत सुंदर और अट्रेक्टीव रंगोली बना सकते हैं। खास बात ये है कि ये आसान पोंगल रंगोली डिजाइन कम समय, कम खर्च और घर में मौजूद चीजों से बन जाती हैं, फिर भी घर की रौनक कई गुना बढ़ा देती हैं।